सूरत : राधा रमन मार्केट में हादसा, मचान गिरने से दो मजदूरों की मौत
पाइप बदलने का काम पूरा होने के बाद मचान उतारते समय हादसा, एक की हालत गंभीर
सूरत के सारोली इलाके में स्थित राधा रमन टेक्सटाइल मार्केट में एक भीषण हादसा हुआ है। मार्केट में पाइप बदलने का काम पूरा होने के बाद आज मचान को हटाया जा रहा था। इसी दौरान मचान अचानक ढह गया जिससे पांच मजदूर पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मचान को हटाने का काम कर रहे मजदूरों में संतोष वैद्य, मोंटू पासवान, मिंकू, मंगेश और शिवम मिश्रा शामिल थे। हादसे के समय मंगेश और शिवम लोहे के एंगल को पकड़ने में सफल रहे और अपनी जान बचा ली। लेकिन संतोष, मोंटू और मिंकू पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गए। उन्हें तुरंत स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सरोली पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों और साथी श्रमिकों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है।