सूरत : शाकम्बरी मंगल पाठ एवं भजन संध्या में मैया के गुणगान में मुग्ध हुए भक्त
माँ शाकम्बरी सेवा समिति का 14वां वार्षिक उत्सव बही भजनों की सरिता
माँ शाकम्बरी सेवा समिति द्वारा 14 वें वार्षिक महोत्सव के रूप में माँ शाकम्बरी मंगल पाठ एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन रविवार, 5 जनवरी 2025 को सिटी लाइट में महाराजा अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हॉल में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र चिरानिया, सचिव अजय बिरोलिया ने बताया कि माँ शाकम्बरी माता जी का नयनाविराम, अलौकिक दरबार, श्रृंगार कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा सजाया गया।
संयोजक प्रदीप चिरानिया, पवन गुप्ता ने बताया कि श्रृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर 3 :15 बजे कार्यकम के मुख्य यजमानश्री द्वारा अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गईं। तत्पश्चात मंगल पाठ कोलकाता से आये सौरभ मधुकर ने अपनी मधुर वाणी से मंगल पाठ की प्रस्तुति दी।...मंगल भवन अमंगल हारी...शाकम्बरी नाम है हितकारी... 'एवं श्रीराम चिरानिया, मिहिर अग्रवाल द्वारा माता जी के भजनो की प्रस्तुति दी गई।
सुशील जयकिशनका ने बताया कि इस अवसर पर मैया जी खज़ाना (लकी ड्रा ) का आयोजन किया गया एवं खज़ाना वितरण किया गया। सूरत शहर के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने भी माता जी के दर्शन कर ज्योत ली और नवसारी गौशाला के महामंडलेशवर श्री धर्मदास जी महाराज भी मैया के दरबार में आकर माताजी के दर्शन एवं ज्योत ली।
समिति के उपाध्यक्ष महेश खेतान ने बताया कि आयोजन के यजमान विमल चिरानिया, अजय बिरोलिया , सत्यनारायण अग्रवाल, राजकुमार चिरानिया, सौरभ बंसल, राजीव धानुका, शंकरलाल चिरानिया, मुरारी बिरोलिया, गिरिजाशंकर बजाज, अशोक पंसारी, कैलाश हाकिम आदि अतिथिगण मौजूद रहे। समापन पर सभी मैया के भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।