सूरत : आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया (AM/NS) की 250 महिला प्रतिनिधियों ने लिया मैराथन दौड़ में हिस्सा

सूरत :  आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया (AM/NS) की 250 महिला प्रतिनिधियों ने लिया मैराथन दौड़ में हिस्सा

सूरत. शहर में रविवार को आयोजित रन फॉर गर्ल चाइल्ड मैराथन दौड़ में आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया (AM/NS) की 250 महिला प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।  बालिकाओं को पढ़ने का अवसर मिले, वे सशक्त बने इस उद्देश्य के साथ समाज को जागरूक करने के लिए दौड़ का आयोजन किया गया था। जिसमें कंपनी से जुड़ी इंजीनियर्स, मैनेजमेंट प्रोफेशनल, क्रेन ऑपरेटर्स, प्रशिक्षु से लेकर सुरक्षा मार्शल महिलाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।