सूरत : नववर्ष के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ तथा सार्वजनिक भंडारे का आयोजन
नववर्ष पर पार्सल मजदूरों ने किया भक्ति और सेवा का संगम
सूरत के सहारा दरवाजा स्थित ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में नववर्ष के उपलक्ष्य में पार्सल मजदूरों द्वारा अखंड रामायण पाठ और सार्वजनिक भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक और सामाजिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति का माहौल बना।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में साकेत ग्रुप के सावरप्रसाद बुधिया, ग्लोबल मार्केट के बिल्डर ललित शाह, फ़ोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हाकिम, ग्लोबल मार्केट के प्रबंधक पुष्कर अधिकारी, और सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का शुभारंभ अखंड रामायण पाठ से हुआ, जो भक्ति भाव से ओतप्रोत था। पाठ के समापन के बाद सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन परोसा गया।
इस आयोजन के पीछे श्री सार्वजनिक अखंड रामायण पाठ के संस्थापक राहुल पाण्डेय, प्रबंधक डब्बू शुक्ला, संकल्पकर्ता परशुराम शुक्ला, उपप्रबंधक रिंकू दुबे, पवन तिवारी, और दद्दू शुक्ला का विशेष योगदान रहा। सभी आयोजकों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आयोजकों ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज में भक्ति और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
इस कार्यक्रम ने न केवल भक्ति और आध्यात्मिकता का संदेश दिया, बल्कि सामूहिक सेवा और समाज को जोड़ने का भी उदाहरण प्रस्तुत किया। श्रद्धालुओं ने नववर्ष की शुरुआत इस शुभ आयोजन के साथ कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में पार्सल मजदूरों का यह प्रयास समाज में भक्ति और सेवा भावना को बढ़ावा देने का एक प्रेरणादायक कदम है।