सूरत : पारीक विकास ट्रस्ट ने पेड़ लगाकर की नववर्ष की शुरुआत

नव वर्ष 2025 में 1100 वृक्ष लगाने और इस साल में 500 रक्त यूनिट एकत्रित करने का संकल्प लिया

सूरत : पारीक विकास ट्रस्ट ने पेड़ लगाकर की नववर्ष की शुरुआत

पारीक समाज की रजिस्टर्ड संस्था पारीक विकास ट्रस्ट ने बुधवार को सुबह गोडादरा विस्तार में राज पैलेस के सामने वृक्षारोपण करके कैलेंडरीय नववर्ष की शुरुआत की। ज्ञात हो पारीक समाज के आराध्य देव महर्षि पाराशर हैं, जिन्हें वनस्पति का जनक माना जाता है और यह समाज अपने ऋषि परंपरा को जारी रखते हुए नव वर्ष 2025 में 1100 वृक्ष लगाने और इस साल में 500 रक्त यूनिट एकत्रित करने का संकल्प लिया है।

संस्था की स्थापना हुए अभी 5 साल हुए हैं और 8 रक्त दान शिविर के माध्यम से 1000 रक्त यूनिट एकत्रित करने के साथ-साथ 2000 वृक्षारोपण कर चुका है, जिसमें से 500 वृक्ष सफल रोपित हो चुके हैं। इसके साथ यह संस्था साल में 2 बार स्वास्थ्य जांच शिविर का कार्यक्रम रखती है, जिसमें कार्डियाक जांच के साथ-साथ पूर्ण स्वास्थ्य जांच होती है।  इस वृक्षारोपण में राम अवतार पारीक, पर्यावरण प्रेमी मनीष दयालपूरा और प्रदीप पारीक के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags: Surat