सूरत : श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों को लेकर संगोष्ठि रविवार को 

विभिन्न संस्थाओं अग्रणी एवं गोभक्त मौजूद रहेंगे

सूरत : श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों को लेकर संगोष्ठि रविवार को 

श्री जड़खोर गोधाम सेवा समिति सूरत द्वारा श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी 2 से 8 जनवरी 2025 तक सूरत के श्री सुरभि धाम, सूर्य प्रकाश रेजिडेंसी के पीछे, मेघना रो हाउस के सामने, अग्रसेन गार्डन की गली में,सिटी लाइट, सूरत में किया गया है। कथा के मनोरथी श्रीमती गीतादेवी गजानंदजी कंसल एवं समस्त कंसल परिवार है। 

श्री जड़खोर गोधाम सेवार्थ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की  तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए रविवार 29 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे कार्यकर्ता संगोष्ठी का आयोजन कथा स्थल सुरभि धाम मेँ किया गया है। जिसमें शहर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के अग्रणियों के साथ ही गोभक्त मौजूद रहेंगे। संगोष्ठि में सर्व सम्मति से श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। 

व्यवस्था संयोजक प्रमोद कंसल एवं मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि ब्रजमंडल स्थित श्री जड़खोर गोधाम गौशाला देश के सबसे बड़े गोशाला में शुमार है। 12 किलोमीटर में स्थित इस गौशाला में श्री कामधेनु गोशाला, श्री सुरभिधाम गोशाला, श्री यशोदाधाम गोशाला सहित पांच गोशालाएं हैं। जिनमें 10 हजार से अधिक गोवंश सेवित हैं। उन गोवंश के सेवार्थ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री जड़खोर गोधाम सेवा समिति सूरत द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है।

कथा के मनोरथी परिवार के राकेश कंसल ने बताया कि व्यासपीठ से अनन्त श्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य अग्रपीठाधीश्वर एवं मलूक पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी राजेन्द्रदास देवाचार्य जी महाराज (श्री रैवासा - वृन्दावन धाम) की पावन वाणी से श्रीमद भागवत कथा श्रवण का सौभाग्य "श्री सुरभि धाम " में आगामी 2 जनवरी 2025 से प्राप्त होगा। उन्होंने शहर के सभी धर्मप्रेमियों से कलियुग में अमृतरुपी श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की है।   

Tags: Surat