सूरत : तीन अलग-अलग घटनाओं में कपड़ा कारोबारियों के साथ रु.1.20 करोड़ की धोखाधड़ी

सारोली, सलाबतपुरा एवं उधना थाने में शिकायत दर्ज 

सूरत : तीन अलग-अलग घटनाओं में कपड़ा कारोबारियों के साथ रु.1.20 करोड़ की धोखाधड़ी

 शहर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कपड़ा कारोबारी के साथ एक करोड़ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत प्रकाश में आई है। जिसकी शिकायत सारोली, सलाबतपुरा एवं उधना थाने में दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिभू दयाल सीताराम शर्मा (निवासी-402, श्री रेजिडेंसी, मानसरोवर सोसायटी, गोदादरा सूरत) ने हेमंत कुमार महेश्वरी उर्फ तोतला एवं यस हेमंत कुमार महेश्वरी श्रीनाथ ट्रेडर्स के प्रोपराइटर (निवासी- ऑफिस नंबर-5 सरदार बाजार, सरवन मध्य प्रदेश) के खिलाफ दर्ज शिकायत में बताया है दोनों आरोपियों ने 21 अगस्त 2023 से 17 अक्टूबर 2023 तक अलग-अलग बिल चालान से कुल 4,37,000 का ग्रे कपड़ा अलग-अलग व्यापारियों को उनके भेजे हुए पते पर मंगा लिया। जिसका पेमेंट व्यापारियों ने आज दिन तक नहीं 
दिया। बार-बार मांग करने पर टालमटोल करते रहे। अंत में इस संदर्भ में सरोली थाने में अर्जी दी गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आईपीसी की धारा 420, 114 के अनुसार मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। 

 इसी तरह सुनील कुमार केवलचंद मुथा (निवासी- 404, संगिनी रेजिडेंसी, पनास गांव, वेसू, सूरत) ने सुशील रामनिवास चौधरी बालाजी टेक्सटाइल एजेंसी के मालिक (निवासी- डी- 10 तीसरा माला व्यापार केंद्र शांतिनाथ पैलेस के बाजू में बेगमवाड़ी सूरत), पिंकी बहोरा महावीर फैशन के प्रोपराइटर (निवासी-सिरोही 
राजस्थान),  तृषा साड़ी सेंटर के प्रोपराइटर (पंतनगर घाट घाटकोपर महाराष्ट्र मुंबई), पंकज कुमार साधना टेक्सटाइल के प्रोपराइटर (विद्यावन नगर नासिक महाराष्ट्र), ओम प्रकाश सतपुर टेक्सटाइल मार्केट के प्रोपराइटर (अशोक नगर सतपुर मार्ग नाशिक महाराष्ट्र),  सुरेश रामनिवास चौधरी सतपुर टेक्सटाइल मार्केट के कर्ताधर्ता (नासिक महाराष्ट्र),  सुरेशचंद पुर्विया उर्फ सुरेश चौधरी बालाजी टेक्सटाइल एजेंसी के कर्ताधर्ता के खिलाफ दर्ज शिकायत में बताया है कि उक्त सभी सातों आरोपियों ने एक दूसरे की मिली भगत से गुनाहित षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी की इरादे से हमारे मन क्रिएशन नामक पेढ़ी से अलग-अलग बिल चालान से नवंबर 2022 से आज दिन तक अलग-अलग व्यापारी पार्टियों को कुल 12 लाख 74,456 रुपए की साड़ी एवं लहंगा मंगवाने के बाद समय पूरा होने पर 45000 रुपए का पेमेंट चुकाने के बाद शेष बकाया राशि 12 लाख 29,456 का भुगतान आज दिन तक नहीं कर धोखाधड़ी की। घटना के संबंध में सलाबतपुरा थाने में अर्जी की गई थी, इसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 409, 420, 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही।

तीसरी घटना अब्दुल रहेमान नूर मोहम्मद बगडीवाला (निवासी-12/3020, पारसी शेरी, रानी तालाब, लालगेट सूरत ने मिथिलेश सुरेंद्र पाठक महालक्ष्मी टैक्सटाइल के भागीदार, रीटाबेन मिथिलेश सुरेंद्र पाठक महालक्ष्मी टैक्सटाइल की भागीदार तथा जयप्रकाश ब्रर्मेश्वर पाठक (निवासी- प्लॉट नंबर ए/2/10, रोड नंबर 1 उद्योग नगर, उधना सूरत) तथा कपड़ा दलाल हरीशभाई जयंतीभाई चिमनानी (निवासी- घर नंबर, 48, सुविधा नगर सोसायटी, भारत नगर के पास, भाठेना सूरत) के खिलाफ दर्ज शिकायत में बताया है कि उक्त आरोपियों ने 28 दिसंबर 2022 से 17 मई 2023 तक एक दूसरे की मिली भगत से षड्यंत्र के तहत पहले शिकायतकर्ता को विश्वास एवं भरोसा में लेकर मार्केट में अच्छी साख रखने वाला बताया एवं युपी,बिहार तक साड़ी का बड़े पैमाने पर धंधा होने की बात कहकर शिकायतकर्ता के पास से एक करोड़ 2 लाख 88,721 रुपए का आर्ट सिल्क ड्रेस मटेरियल एवं दुपट्टा का माल उधार में खरीदने के बाद उसका पेमेंट आज तक नहीं किया। पेमेंट की मांग करने पर आरोपियों मिथिलेश पाठक तथा जयप्रकाश पाठक ने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौज करते 
हुए जान से मारने की धमकी दी। आगे की जांच पुलिस कर रही है।  

Tags: Surat