सूरत : दीप दर्शन विद्या संकुल में धूमधाम से मना जन्माष्टमी उत्सव
बच्चों ने नाटकों और नृत्यों से किया कृष्ण जन्मोत्सव भव्य
सूरत । डिंडोली स्थित दीप दर्शन विद्या संकुल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने नाटकों के माध्यम से कृष्ण की बाल लीलाओं को जीवंत किया। विभिन्न प्रकार के कृष्ण भक्ति नृत्यों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
स्कूल के छात्रों ने बाल गोपाल का पंचोपचार पूजन कर उन्हें 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में गोविंदाओं ने लेज़ीम डांस और मटकी फोड़कर उत्साह का माहौल बनाया।
इस कार्यक्रम में डिंडोली क्षेत्र की नगरसेविका श्रीमती निराला बेन राजपूत और ड्रीम विलेज सोसायटी के अध्यक्ष धनराजभाई नगद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
संस्थान के ट्रस्टी सवजीभाई पटेल, दशरथभाई पटेल, तुषारभाई पटेल और प्राचार्य भावेश जोशी ने सभी छात्रों और शिक्षकों को एक सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और उन्हें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।