सूरत : पीड़ित महिलाओं के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर का विस्तार, जानें कलेक्टर ने क्या कहा
By Loktej
On
जिला कलेक्टर का सखी वन स्टॉप सेंटर से अनुरोध, पीड़ित महिलाओं को समय पर और पर्याप्त मदद करें
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की हुई बैठक
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत तथा महिला एवं बाल अधिकारी कार्यालय-सूरत संचालित हिंसा की शिकार महिलाओं को एक ही स्थान से तत्काल सभी आवश्यक सेवाएं मिले इस उद्देश्य से सखी वन स्टाप सेन्टर बाबत जिला कलेक्टर आयुष ओक की अध्यक्षता में सूरत नारी संरक्षण गृह में बुधवार को जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की।
बैठक में सेन्टर की कार्यवाही की समीक्षा (सेन्टर पर आने वाले मामले एवं सेन्टर द्वारा किए गए कार्य) और प्राप्त अनुदान के साथ-साथ निर्माण के अलावा आय- व्यय की भी समीक्षा की गई। सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवा का विस्तार करने और हिंसा की शिकार महिलाओं को समय पर पर्याप्त सहायता प्रदान करने के लिए, सूरत शहर एवं जिला के तमाम पुलिस स्टेशन में हिंसा की शिकार महिलाओं से संबंधित सभी मामलों को दर्ज करने के बाद एक बार परामर्श के लिए सखी वन स्टाप सेन्टर में काउंसलिंग के लिए भेजा जाना चाहिए। साथ ही पोक्सो अंतर्गत आने वाले केसों में भी पीड़ित के माता-पिता के साथ काउंसलिंग के लिए सेन्टर पर भेजने के निर्देश दिये तथा महिला प्रधान योजनाओं के समुचित प्रचार-प्रसार पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
Tags: