सूरत : माहेश्वरी समाज के गणमान्यजनों ने सूरत के सबसे बड़े कारपोरेट सीए ऑफिस की ली मुलाकात
श्री मेवाड़ माहेश्वरी युवा संगठन, सूरत, द्वारा स्वागत-सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया
सूरत में माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित सूरत समागम 2024 में देश-विदेश से आए हुए कई माहेश्वरी समाज के अग्रणियों ने सूरत के प्रख्यात चार्टेड एकाउंटेंट प्रदीप काबरा-सुनील काबरा के वीआईपी रोड स्थित आफिस का रविवार को अवलोकन किया। श्री मेवाड़ माहेश्वरी युवा संगठन के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस अवसर पर रामपाल सोनी (पूर्व सभापति, अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा),संदीप काबरा (वर्तमान सभापति), प्रवीण सोमानी (संगठन मंत्री) राजेश कृष्ण बिरला (पश्चिमांचल उपाध्यक्ष) विजय राठी (मध्यांचल उपाध्यक्ष) सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री मेवाड़ माहेश्वरी युवा संगठन, सूरत, द्वारा स्वागत-सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर युवा संगठन अध्यक्ष प्रदीप काबरा ने रामपाल सोनी के संपूर्ण समाज के प्रति योगदान और उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मान किया। अपने उद्बोधन में प्रदीप काबरा ने कहा कि रामपाल सोनी का समर्पण और परिश्रम समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के लोग उपस्थित रहे और श्री सोनी जी को उनके कार्यों के लिए बधाई दी। समारोह का उद्देश्य समाज में एकता और प्रेरणा का संदेश देना था।
उपस्थित समाज जनों को सम्बोधित करते हुए महासभा अध्यक्ष संदीप काबरा ने कहा कि श्री सोनी के कार्यकाल में समाज विकास के अनेक प्रकल्प में शानदार कार्य सम्पादित किए गए जो आज भी निरन्तर जारी है। अन्त में गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष सुरेश मूंदड़ा (अहमदाबाद ) ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।