सूरत : लाखों-लाखों मंदिर तेरे श्याम... सूरत मंदिर का जवाब नहीं...
श्रीमद् भागवत में बाल लीला का हुआ वर्णन
वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन व्यासपीठ से वृंदावन के गौरव कृष्ण गोस्वामी महाराज ने श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया। महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ग्वाल-बाल से इतना प्रेम करते थे कि उनके साथ बैठकर भोजन करते-करते उनका जूठन तक मांग लेते थे।
उन्होंने कहा कि हम जीवन में वस्तुओं से प्रेम करते है एवं मनुष्यों का उपयोग करते है। ठीक तो यह है कि हम वस्तुओं का उपयोग करें और मनुष्यों से प्रेम करें। इसलिये हमेशा से प्रेम की भाषा बोलिये जिसे बहरे भी सुन सकते हैं और गूंगे भी समझ सकते हैं। प्रभु की माखन चोरी लीला हमें यही शिक्षा प्रदान करती है। कथा के दौरान कृष्ण भगवान द्वारा माखन की मटकी फोड़ने की लीला का मंचन किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया की आयोजन में शाम सात बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय गायक कलाकार अमित शेरावाला एवं पंकज केजरीवाल के अलावा कोलकाता से आमंत्रित गुरुजी जयशंकर चौधरी ने भजनों की प्रस्तुति दी। उनके भजन "लाखों लाखों मंदिर तेरे श्याम... सूरत मंदिर का जवाब नहीं..." पर उपस्थित हजारों भक्त जय श्री श्याम की जयकर करने लगे। इस मौके पर आयोजन के संयोजक प्रकाश तोदी, कमल टाटनवाला, सुशील गाड़ोदिया, ओमप्रकाश सिहोटिया, महेश अग्रवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।