सूरत : देवी चित्रलेखा के मुखारविंद से भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 2 जनवरी से
गुरुवार को कार्यालय का शुभारंभ किया गया
सूरत में प्रथम बार कथा वाचक देवी चित्रलेखा की सानिध्यता में 2 से 8 जनवरी 2025 तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारी जोरों से चल रही है। आयोजक श्री श्याम प्रचार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पूरणमल अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को कथा स्थल वीआईपी रोड, वेसू स्थित सीबी पटेल ग्राउंड के बाजू वाले परिसर में श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकीम द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभी यजमानों की उपस्थिति में कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
अध्यक्ष शिवप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर व्यवस्था, प्रचार-प्रसार,प्रसाद एवं कलश यात्रा आदि विभिन्न कार्यो के लिएअलग-अलग समितियों का गठन कर सबको जिम्मेदारी सौंपी गई।सभी पदाधिकारी,सदस्य एवं समिति के कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए हैं।
महिला मंडल अध्यक्ष संतोष गाडिया ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहरर 3 से 6 बजे तक होगी, कथा के प्रथम दिन 2 जनवरी को सुबह 7.30 बजे श्री श्याम मंदिर, सूरत धाम से कथा स्थल तक कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें करीब 1151 महिलाएं कलश लेकर चलेगी। कथा में श्याम प्रचार महिला मंडल एवं अग्र मिलन तथा अग्र मिलन महिला मंडल भी सहयोग करेगी।