सूरत : साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल की अपेक्षाकृत गारमेंट कपड़ों की मांग अधिक

टी शर्ट वाले पतले नीटिंग कपड़ों की खूब डिमांड :  अशोक सिंघल

सूरत : साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल की अपेक्षाकृत गारमेंट कपड़ों की मांग अधिक

 पिछले डेढ़ महीने से सूरत कपड़ा मार्केट में ग्राहकी सुस्त है, लेकिन इन दिनों साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल की अपेक्षाकृत गारमेंट यानी रेडीमेड कपड़ों की मांग अधिक हो रही है। हाल में भारतीय पोशाक साड़ी एवं ड्रेस की दैनिक उपयोगिता कम होने से अब कारोबारी शादियों एवं मांगिलक प्रसंगों में पहने जाने वाली ऊंची रेंज की साड़ियां एवं ड्रेस बना रहे हैं, जबकि कुछ कारोबारी रेडीमेड की ओर रुख किया है। पिछले कुछ वर्षों से घरों में साड़ियां एवं ड्रेस पहनने वाली महिलाएं लैंग्वेज एवं कुर्ती एवं अन्य रेडीमेड कपड़े उपयोग करने लगी है, जिससे सामान्य साडियों की मांग कम होती जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए कपड़ा कारोबारी भी बाजार की दिशा को भांपते हुए अपने कारोबार में भी बदलाव करने लगे हैं। 

सिल्क सिटी सूरत में दशकों से अधिकांश साड़ियां एवं ड्रेस ही बनाए जाते थे। लेकिन पिछले एक दशक से बढ़ते पाश्चात्य प्रचलन से पारंपरिक भारतीय परिधान अपेक्षाकृत कम होते जा रहे हैं। परिणाम स्वरुप साड़ियों की मांग निरंतर कम होने करण सूरत के अनेक व्यापारी गारमेंट सहित अन्य उद्योगों की ओर रुख किया है। साड़ी एवं ड्रेस के कारोबारी हाल में रेडीमेड इंडस्ट्री की ओर बढ़ रहे हैं। जिसका परिणाम अब दिखने लगा है। रेडीमेड के बढ़ते प्रभाव के कारण हाल में नीटिंग कपड़ों की दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 

रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट के कारोबारी अशोक सिंघल ने बताया कि दीपावली के बाद मार्केट में किसी प्रकार का उठाव नहीं आया है। लेकिन नीटिंग कपड़ों की मांग खूब हो रही है। उसमें भी गर्मियों में उपयोग होने वाले पतले टी शर्ट के कपड़ों की मांग अधिक है। उन्होंने बताया कि नीटिंग कपड़ों का उपयोग परिधान के अलावा जूते, बैग्स, अटैची के अलावा मेडिकल क्षेत्रों में होने लगे हैं। यही कारण है कि नीट कपड़ों की मांग सभी सीजन में बनी रहती है। 

सारोली स्थित सालासर टेक्सटाइल मार्केट के कपड़ा कारोबारी प्रथमभाई ने बताया कि नीटिंग की दो प्रकार की मशीनें होती हैं। वार्प नीटिंग एवं सर्कुलर नीटिंग। वार्प नीटिंग मशीन में नेट (जालीदार) कपड़ा तैयार होते है। इस जालीदार कपड़े का जूते, बैग, अटैची आदि में उपयोग किया जाता है। जबकि सर्कुलर नीटिंग मशीनों में दो प्रकार की मशीन आती है। इंटरलॉक डबल जर्सी एवं इंटरलॉक सिंगल जर्सी। इन दोनों मशीनों पर अलग-अलग प्रकार के कपड़े तैयार किए जाते हैं। सभी कपड़े गारमेंट्स में उपयोग किए जाते हैं। साथ ही साथ टेंट एवं मंडप में भी उपयोग होते हैं। 

Tags: Surat