सूरत : रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अंतर्गत वाटर रिचार्ज कुएं बनाए जाएंगे : कैलाश हाकीम

अग्रसेन सर्किल के समीप प्रभारी मंत्री ने की अभियान की शुरुआत

सूरत : रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अंतर्गत वाटर रिचार्ज कुएं बनाए जाएंगे : कैलाश हाकीम

कर्म भूमि से जन्म भूमि की भावना के अंतर्गत बरसाती पानी को वापस जमीन में रिचार्ज करने के लिए प्रवासी आगे आए हैं। इसके तहत ऐसे स्थान जहां पर बरसात के दौरान पानी एकत्रित होता है, वहां रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अंतर्गत वाटर रिचार्ज कुएं बनाए जाएंगे। इसमें जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, स्थानीय एवं प्रवासी भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा।

इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार को झुंझुनूं में अग्रसेन सर्किल से जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक राजेन्द्र भाम्बू, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, महेंद्र चंदवा, मुरारी सैनी सहित अन्यजन ने इस योजना का शिलान्यास किया। इसी दिवस मंडेला व मलसीसर में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए सुरत प्रवासी विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला समन्वयक कर्म भूमि से जन्म भूमि कैलाश हाकिम, सूरत कॉरपोरेटर दिनेश राजपुरोहित ने इस पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत वाटर रिचार्ज कुएं बनवाने का लक्ष्य है। इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैच द रैन अभियान से प्रेरित होकर कर्म भूमि से जन्म भूमि के अंतर्गत कर्म संचय-जन भागीदारी-जन आंदोलन, जहां बारिश हो, जब बारिश हो, उस जल को संग्रह करें।  

D13122024-07

 राष्ट्रीय जल मिशन, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से "रेन वाटर हार्वेस्टिंग" का शुभारंभ कर इस कार्यक्रम को हाथ में लिया गया है। गुजरात में इस मॉडल पर बने कुओं का सार्थक परिणाम आने लग गया है। इसके तहत करीब एक सौ फीट से लेकर इससे अधिक का बोरिंग (ट्यूबवैल) करवाया जाएगा। इससे बरसाती पानी के भराव की समस्या दूर होगी। भूजल स्तर ऊपर आएगा।

 कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व अतिथियों का स्वागत अभिनंदन दुपट्टा एवं माल्यार्पण के साथ राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि झुंझुनू जिले के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। यहां पर इस कार्य की महती आवश्यकता थी जिसे प्रवासी कैलाश हाकीम ने पूरा किया है। उन्होंने झुंझुनू जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार ओर से इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। 

D13122024-08

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सम्पत चुडैलावाला, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, सुनील पाटोदिया, वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदीप पाटोदिया, राजेश ढेढिया, चुणा चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, सुरेंद्र शर्मा प्रधानाध्यापक, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सुनील तुलस्यान, बृज स्मृति पृन्यास के सीए मनीष अग्रवाल, राजकुमार मोरवाल, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार, एएसआई बाबूलाल चंदेल, दीपक शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी गण सहित अन्य गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विदित है कि सूरत प्रवासी कैलाश हाकीम द्वारा झुंझुनू जिले में कोरोना कार्यकाल में सामाजिक सरोकारों में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य सामग्री सूरत से झुंझुनू भेजी गयी थी।

मँडरेला में भी सरपंच कुलदीप सिंह के सानिध्य में वन्हा के तहसीलदार एवं सूरत के उद्योपति अनिल रुंगटा के सहयोग से भी एक प्रोजेक्ट का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को कुल चार रिचार्ज बोरिंग झुनझुनू ज़िले में स्टार्ट हुए। 

Tags: Surat