सूरत : प्रभु चरित्रों के श्रवण एवं चिंतन से भगवान की कृपा प्राप्त होती है : गौरव कृष्ण गोस्वामी
नंद घर आनंद भयो... जय कन्हैया लाल की, नंद उत्सव का भव्य आयोजन
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शुक्रवार को कृष्ण जन्म एवं नन्दोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर पांडाल को सजाया गया। पूरा पांडाल भक्तों से खचाखच भरा हुआ था और सभी भक्तों ने नाच गाकर कन्हैया का स्वागत किया। इस मौके पर जीवंत झांकी का चित्रण किया गया।नंदोत्सव के मौके पर सभी भक्तों को माखन मिश्री, चॉकलेट, खिलौने, लड्डू गोपालजी की पोशाक आदि दी गई।
व्यासपीठ से गौरव कृष्ण गोस्वामी महाराज ने कहा कि प्रभु भक्त के विश्वास को पूर्ण करते हैं, भक्त के भाव एवं आस्था को केवल प्रभु ही समझ सकते है। इसीलिए मनुष्य को अपना दुख संसार के सामने नहीं केवल प्रभु के सामने ही प्रकट करना चाहिये। प्रभु पालनहार है, वे शरण में आये भक्त के सारे दुखों को हर लेते है।
महाराज ने कहा कि जीव को किसी की निन्दा स्तुति करने के बजाय भगवान की ही चर्चा करनी एवं सुननी चाहिये। प्रभु चरित्रों को श्रवण एवं चिंतन करने से भगवान की कृपा निश्चित रूप से प्राप्त होती है। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम, सचिव राजेश दोदराजका, मुख्य यजमान अंचला बनवारीलाल मुरारका सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।आयोजन में शाम साढ़े सात बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकार पवन मुरारका के अलावा कोलकाता से आमंत्रित रवि बेरीवाला ने भजनों को प्रस्तुति दी। आयोजन में शनिवार को कोलकाता के जयशंकर चौधरी (गुरुजी) भजनों की प्रस्तुति देंगे।