सूरत : स्त्री की सर्वोत्कृष्ट परिधान साड़ी, सूरत की पहचान साड़ी
विश्व भर में छाई हैं सूरत की साड़ियां, रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी ने महिला सफाई कर्मचारियों को साड़ी भेंटकर मनाया विश्व साड़ी दिवस
On
विश्व साड़ी दिवस के उपलक्ष्य में रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी के द्वारा संकल्प साड़ी के सौजन्य से सफाई कर्मचारियों को साड़ी वितरित करके महिला शक्ति का सम्मान किया गया।
कमेटी के गोविंद राजीव ने बताया कि विश्व साड़ी दिवस महिलाओं को समर्पित है। भारतीय संस्कृति में साड़ी रचिबसी है। साथ ही हर जगह स्वच्छ रखने में स्वच्छता सेनानियों का विशेष योगदान रहता है। उन्ही दोनों बातों को देखते हुए साड़ी दिवस पर इससे अच्छा आयोजन हमें और कुछ लगा ही नहीं।
टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि सूरत की पहचान साड़ी से है, यहां की साड़ी विश्व के लगभग समस्त देशों में जहां भी भारतीय उपमहाद्वीप के लोग रहते है वहां जाती है। अब सूरत में हर तरह की साड़ी बनने लगी है तथा और अधिक विकास इसका हो रहा है। स्त्री के लिए सर्वोत्कृष्ट परिधान साड़ी है।
Tags: Surat