सूरत में बाइक कट मारने को लेकर युवक की सरेआम हत्या

सूरत में बाइक कट मारने को लेकर युवक की सरेआम हत्या

दो दिन पूर्व झगड़ा होने के बाद समाधान हो गया था

सूरत के लिंबायत इलाके में आए दिन लूट-हत्या की वारदात सामने आ रही है। गतरोज भी गोडादरा में बाइक कट मारने को ले दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े में गणपति पंडाल मेमं भंडारा के बाद समाधान करने के बहाने बुलाकर सिर में पत्थर मार और चाकू से वार कर युवक की सरेआम हत्या की गई। पुलिस ने कुछ घंटों में ही आरोपियों को पकड़ लिया और पूछताछ कर रही है।
गोडादरा के आस्तिक नगर के पास प्रियंका सोसायटी निवासी 22 वर्षीय अमितकुमार गोपालकुमार रवानी दो दिन पूर्व काम से बाइक लेकर निकला था। इस बीच उसका दोस्त अमीत उर्फ प्रध्युमन यादव (लक्ष्मण नगर सोसायटी, गोडादरा)ने बाइक को कट मारा था। जिससे अमीत यादव और अमित रवानी के बीच झगड़ा  हुआ। बाद में दोनों के बीच समाधान हो गया था। गतरोज अमीत रवानी और उसके दोस्त आदित्यसिंह अखिलेश राजपूत (उम्र 20) सोसायटी में गणेश पंडाल में भंडारा होने से प्रसाद लेने गए थे। वहां अमित यादव और उसके दोस्त रोहित उर्फ विक्की यादव (लक्ष्मण नगर सोसायटी, गोडादरा) और रितुराज पासवान (धीरजनगर, गोडादरा) भी आए थे। 
वहां पर फिर से बाइक को कट मारने को लेकर झगड़ा हुआ। लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया और वे अपने घर चले गए थे। लेकिन रात 12.15 बजे अमित यादव ने अमित रवानी को फोन करके समाधान के बहाने लक्ष्मणनगर सोसायटी में बुलाया था। वहां पर अमित उसका दोस्त आदित्यसिंह के साथ फिर से झगड़ा हुआ। जिसमें रोहित ने आदित्य के सिर में पत्थर मारा और रितुराज और अमित यादव ने चाकू से वार किए थे। जिससे गंभीर रूप से घायल आदित्य की मौत हो गई। गोडादरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अमित यादव, रोहित और रितुराज को गिरफ्तार किया है।
Tags: