सूरत : जेईई मेन के पहले चरण में नारायणा के छात्रों ने शानदार परिणाम हासिल किए
By Bhatu Patil
On
सूरत नारायणा के तीन छात्रों का जेईई मेन के प्रथम चरण में 99.9 पर्सेन्टाईल स्कोर
जेईई मेन्स 2023 जनवरी सत्र 1 का परिणाम रविवार रात 11.30 बजे घोषित किया गया। सूरत के नारायणा आईआईटी/जेईई नीट एंड फाउंडेशन ने जेईई मेन के पहले चरण में जबरदस्त नतीजे हासिल किए हैं।
तीन छात्रों मेघ भावेश शाह, अर्श अंकित जैन और देवम एस जसानी ने 99.9 पर्सेंटाइल से ऊपर स्कोर किया।
सूरत नारायणा के 26 छात्रों ने 99.0 पर्सेंटाइल या इससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। सूरत ब्रांच के तीन छात्रों ने फिजिक्स में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।
इस मौके पर नारायणा जोनल हेड मनोज भारद्वाज, जोनल एकेडमिक हेड नीतीश शर्मा व पी रामकृष्णा ने विद्यार्थियों को बधाई दी।