सूरत : रविवार को होगा मैया का गुणगान, बहेगी भजनों की सरिता

माँ शाकंभरी सेवा समिति का 14वा  वार्षिक उत्सव निमित्त शाकम्बरी मंगल पाठ एवं भजन संध्या कल

सूरत : रविवार को होगा मैया का गुणगान, बहेगी भजनों की सरिता

माँ शाकंभरी सेवा समिति द्वारा 14 वें वार्षिक महोत्सव के रूप में माँ शाकम्भरी मंगल पाठ एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन रविवार, 5 जनवरी 2025 को सिटी लाइट में महाराजा अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हॉल में किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र चिरानिया ने बताया कि वार्षिक उत्सव के दौरान मंगल पाठ एवं भजन संध्या, मैया जी का खज़ाना, चुनड़ी उत्सव,निशान (ध्वज) अर्पण सहित अनेक कार्यक्रम किये जायेंगे। इस अवसर पर माँ शाकम्भरी माता जी का नयनाविराम, अलौकिक दरबार ,श्रृंगार कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा सजाया जायेगा।

संयोजक प्रदीप चिरानिया,पवन गुप्ता ने बताया कि श्रृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर 2:15 बजे कार्यकम के यजमानश्री द्वारा अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जायेगी, तत्पश्चात मंगल पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। सचिव अजय बिरोलिया, कोषाध्यक्ष सुशील जयकिशनका ने बताया कि कोलकाता के सौरभ मधुकर मंगल पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी एवं श्रीराम चिरानिया, मिहिर अग्रवाल द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी। दीलीप मोदी ने बताया कि इस अवसर पर मैया जी खज़ाना (लकी ड्रा ) का आयोजन भी होगा इसके यजमान संदीप शाह होंगे।

समिति के उपाध्यक्ष महेश खेतान ने बताया कि मुख्य अतिथि विमल चिरानिया, अतिथि विशेष रामावतार चौधरी एवं अजय बिरोलिया नृत्य नाटिका के, सत्यनारायण अग्रवाल श्रृंगार के, राजकुमार चिरानिया गजरा के, सौरभ बंसल , राजीव धानुका , शंकरलाल चिरानिया भंडारा के यजमान होंगे। सांस्कृतिक मंत्री विपिन गुप्ता ने बताया कि इस बार मैया के चुनरी यजमान मुरारी बिरोलिया, निशान (ध्वज) के यजमान गिरिजाशंकर बजाज, महाआरती के यजमान अशोक पंसारी होंगे। आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। भजन संध्या के दौरान सभी कार्यकर्ता एवं सभी मैया भक्तों के लिये महाप्रसाद रखा गया है।

Tags: Surat