सूरत : हमेशा के लिए इस दिन का सपना देखा : पंकज कुमार ने लॉन्च किया अपना "म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल"

सूरत :  हमेशा के लिए इस दिन का सपना देखा : पंकज कुमार ने लॉन्च किया अपना

पंकज कुमार "यूटिलिटेरियन फिल्म प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड" नाम से फिल्म कंपनी भी चलाते है

सबसे कम उम्र के पंकज ने हिन्दी संगीत उद्योग में बड़ा नाम बनाया
पंकज सबसे कम उम्र के नामों में से एक हैं जिन्होंने इतने कम समय में हिंदी संगीत उद्योग में इतना बड़ा नाम बना लिया है।  24 वर्षीय ने अविश्वसनीय रूप से यादगार और उल्लेखनीय रीमिक्स धुनों का ढेर बनाया है और अब  कम ही लोग जानते हैं कि, उनका फिल्म नामक कंपनी भी है, जिसका नाम "यूटिलिटेरियन फिल्म प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड" है, जिससे वह संगीत व मनोरंजन जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं, हाल ही में यूट्यूब पर जल्द रिलीज हो रहा है , लेबल बाय पीके (LabelbyPk) के द्वारा  निर्मित "तलवार" और "राधे श्याम" गीत यह राजस्थान म्यूजिक इंडस्ट्री का ऐसा गाना बने हमें आशा है, कि यह गाना सभी को लोकप्रिय साबित हो I जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा  हर प्लेटफार्म पर यह गाना उपलब्ध होगा नेशनल और इंटरनेशनल म्यूजिक प्लेटफार्म पर होगा I
अब यह गाना इंडस्ट्री में हाईएस्ट म्यूजिक ट्रैक की लिस्ट में शामिल हो और आप सबको बता दे कि उनका एक गाना काफी दिनों से सोशल मीडिया मीडिया पर छाया हुआ है "ढोलना" पिछले कई हफ्तों से ग्लोबल म्यूजिक चार्ट पर छाया हुआ है। इस सफलता को बरकरार रखने के लिए पंकज आगे भी बहुत कड़ी मेहनत करने की बात करते हैं, और अब राजस्थानी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपने रिकॉर्ड लेवल को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे है, पंकज कुमार कंटेंट और अपने लेबल के लिए डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट को मैनेज कर रहे हैं। साथ ही, आर्टिस्ट मैनेजमेंट, कंटेंट मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के काम को भी संभाल रहे हैं।
सबसे दिलचस्प बात तो यह है, कि पंकज अपने दोस्त अंशुमान तिवारी के साथ मिलकर अपने लेवल को मीडिया के जरिए कंटेंट क्रिएटर्स की ब्रान्डिंग में मदद कर रहे हैं। इससे उनका मकसद है, कि क्रिएटर्स और दर्शकों के बीच एक अच्छा संबंध बन जाए। लेवल बाय पीके (LabelbyPk) आज साथ ही में नए कंटेंट क्रिएटर्स को भी आगे लाने में मदद करेंगे। 
पंकज बताते हैं, "कंपनी प्राइम कंटेंट क्रिएटर्स को मैनेज कर रही है। साथ ही ऑडियो और वीडियो के कंटेंट को मैनेज करने के लिए नए क्रिएटर्स को बोर्ड पर लाने की कोशिश की जा रही है। कंपनी का फोकस यूट्यूब म्यूजिक को अन्य स्ट्रीमिंग प्लेट्फार्म पर डिस्ट्रीब्यूट करना है, जिसमें  स्पॉटिफाई, यूट्यूब म्यूजिक, ऐमेज़ॉन म्यूजिक, रेशों म्यूजिक एप्पल म्यूजिक गाना आदि शामिल हैं। उन्होंने कई बड़े कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काम किया है I
Tags: