सूरत : जानें क्यों सिविल अस्पताल परिसर में यकायक CCTV कैमरे लगाने का फैसला लिया गया
By Loktej
On
पिछले दिनों सिविल अस्पताल के सामने ही निजी एम्ब्युलेंस चलाने वाले दो जुथों में मार-पीट होने के बाद सिविल तंत्र अचानक से जाग गया है। पूरी घटना हो जाने के बाद अब तंत्र को अचानक से पीएम रूम तथा किडनी बिल्डिंग के पास सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लेने की सूझ आई है।
बता दे की सिविल परिसर में सीसीटीवी कैमरा की सुविधा है। हालांकि पीएम रूम और किडनी बिल्डिंग के सामने सीसीटीवी लगाए नहीं गए थे। ऐसे में वहाँ क्या हो रहा है उसकी कोई भी जानकारी कंट्रोल रूम में से नहीं मिलती है। ऐसे में जल्द से जल्द इन दोनों स्थानों पर भी सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसके चलते किसी भी तरह की हलचल भी नजर रखी जा सके।
इसके अलावा आरएमओ डॉ केतन नायक ने यह भी बताया की पूरे मामले में तमाशा देख रही सिक्यूरिटी एजंसी को भी उन्होंने नोटिस भिजवा दिया गया है। पूरे मामले में सामने आया कि जिस समय मार-पीट हो रही थी उस समय शक्ति सिक्यूरिटी एजंसी के कर्मचारी वहीं पर थे। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने उसे रोकने का प्रयास नहीं किया था।
बता दे कि रविवार को सिविल कैंपस में नवागाम के रहने वाले गणेश के साथ उसकी प्रतिस्पर्धी ग्रुप के लोगों ने हमला कर दिया था। जिसके चलते वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया था और अस्पताल में भर्ती हो गया था।
Tags: Surat