सूरत के उभरते खिलाड़ियों का कारनामा, इंटरनेशनल हैंडबॉल टूर्नामेन्ट में जीता स्वर्ण पदक

सूरत के उभरते खिलाड़ियों का कारनामा, इंटरनेशनल हैंडबॉल टूर्नामेन्ट में जीता स्वर्ण पदक

भारत के लिए गौरव का क्षण

सूरत के लड़कों ने नेपाल के पोखरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेन्ट में हैंडबॉल प्रतियोगिता में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता। टीम का नेतृत्व मिलन शर्मा, राजीव शर्मा एवं साहिल यादव ने किया। सभी लड़कों की मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया। 
सूरत जिला के खिलाड़ियों ने नेपाल के पोखरा स्थित आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेन्ट में हैन्डबॉल इवेन्ट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीतकर सूरत, गुजरात सहित देश का नाम रोशन किया। टीम का नेतृत्व सूरत जिला के खिलाड़ी मिलन शर्मा, राजीव शर्मा एवं साहिल यादव  ने किया था। सूरत जिला के युवा खिलाड़ियों द्वारा देश का नाम रोशन करने पर  टीम को विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।  
उल्लेखनीय है कि नेपाल स्थित आयोजित 6 देशों के हैंडबॉल टूर्नामेन्ट में भारत का सीनियर एवं जूनियर टीम गोल्ड मेडल विजेता रही। जिसमें साहिल यादव एवं मिलन शर्मा ने सीनियर कैटेगरी में तथा राजीव शर्मा ने जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम गौरवान्वित किया। सूरत के इन लड़कों की उपलब्धि पर हमें गर्व है। सभी लड़कों को दिल से बधाई।
Tags: