सूरत : सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद ग्राहकी में कमी नहीं!
ग्राहकों ने पहले से ही धनतेरस एवं पुष्य नक्षत्र की करवा रखा है बुकिंग : महेशभाई रूंगटा
पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को सोना 81000 प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1 लाख रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है। कीमतों के बढ़ने के बावजूद भी ग्राहकी में कोई कमी नहीं आई है। आगामी दीपावली के मद्देनजर ग्राहक अपने पसंद के अनुसार चांदी की वस्तुओं की खरीदी करने के साथ ही धनतेरस एवं पुष्य नक्षत्र पर खरीदी के लिए वस्तुओं की बुकिंग करवा रखा है।
घोड दौड़ स्थित महारानी के महेशभाई रूंगटा ने लोकतेज से बताया कि सोने-चांदी की रिकॉर्ड तेजी भी ग्राहकों के मनोबल को कमजोर नहीं कर पाई है। हाल के दिनों में बढ़ती कीमतों के बावजूद ग्राहक अपने जरुरत के अनुसार पसंदीदा वस्तुओं की खरीदी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां रु.1000 से लेकर 2 लाख रुपये तक की चांदी की वस्तुएं उपलब्ध है, जिनमें चांदी के वर्तन, थाली, कटोरी, गिलास, शंख, चांदी के दीपक, ड्राई फ्रूट बॉक्स, डिनर सेट पूजन की पूजन के लिए चौकियों का समावेश है। हाल के दिनों में भगवान गणेश, माता लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ गिफ्ट आइटम की मांग अधिक हो रही है। साथ ही गिफ्ट आइटम की भी खूब मांग हो रही है। हमारे यहां मूर्ति और गिफ्ट आइटम की 2000 से 5000 तक की रेंज उपलब्ध है।
महेशभाई ने बताया कि पिछले पांच-सात वर्षों में महारानी की अलग ही पहचान बनी है। हाल के दिनों में सूरत के अलावा हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु एवं इंदौर आदि शहरों में शुद्ध चांदी में बनी आइटमों की अधिक मांग हो रही है। इन दिनों ड्राई फ्रूट बॉक्स, डिनर सेट, पूजन के लिए चौकियों की मांग खूब हो रही है। चांदी की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए महेशभाई ने कहा कि उद्योगों में चांदी की खपत बढ़ने से चांदी की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल में चांदी का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा वाहनों की बैटरियों में भी कुछ चांदी का उपयोग होता है। सोलर पैनल एवं वाहनों की मांग आगामी दिनों में जबरदस्त बने रहने के आसार हैं, जिससे चांदी की कीमतों में कमी की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। आगामी दिनों में चांदी समय-समय पर नई ऊंचाइयां तय करती रहेगी।