सूरत : ट्रांसपोर्ट हम्माल 25 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
मांगें पूरी न होने पर ट्रांसपोर्ट मजदूर यूनियन का बड़ा फैसला
सूरत : सूरत - कड़ोदरा रोड पर सरोली, अंतरौली, वांकनेडा, नियोल समेत अन्य इलाकों में ट्रांसपोर्ट गोदाम स्थित हैं इन ट्रांसपोर्ट गोदामों भिवंडी, मालेगांव, इरोड, इच्छल करंजी समेत देश के अन्य शहरों से ग्रे कपड़ा आता हैं। इन कपड़ों की गठानें "पार्सल" 130 से लेकर 160 किलोग्राम की होती हैं पिछले कई माह से मजदूरों यूनियन गठानों का वजन अधिकमत 65 किलोग्राम करने की मांग को लेकर आंदोलित हैं इसी कड़ी में श्रमिकों ने पूर्व में 2 अक्टूबर को दो दिवसीय तथा 16 अक्टूबर को चार दिवसीय हड़ताल कर के काम को ठप कर दिया था जिसके पश्चात ट्रांसपोर्ट गोदाम संचालकों ने गठानों का वजन 65 किलोग्राम सीमा के भीतर करने का लिखित आश्वासन दिया था और कुछ कम वजन वाली गठानें आनी भी शुरू हो गई थी किंतु वर्तमान समय में वापस गठानों का वजन बढ़ गया हैं जिसको लेकर शनिवार को मजदूर यूनियन ने बैठक कर आगामी 25 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अनिर्णय लिया हैं।
बैठक में उपस्थित मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने बताया कि ट्रांसपोर्ट गोदाम के संचालक मनमानी पूर्वक मजदूरों से अत्यधिक वजन उठवाने का अमानवीय तथा गैरकानूनी कृत करने पर उतारू हैं। ऐसे में वजन कम करने, साप्ताहिक अवकाश जो कि मजदूरों का कानूनी अधिकार हैं तथा ढुलाई शुल्क में वृद्धि की मांग के साथ 25 दिसंबर से हड़ताल शुरू की जाएगी।
मजदूर यूनियन की मांगे:-
(1) गठानों का वजन अधिमत 65 किलोग्राम सीमा में हो।
(2) साप्ताहिक अवकाश श्रमिकों का कानूनी अधिकार हैं अतः सप्ताह में एक दिन रविवार को मजदूरों की पूरे दिन की छुट्टी हो।
(3) ढुलाई शुल्क में वृद्धि कर प्रति गठान 20 रुपए लोडिंग और 20 रुपए अनलोडिंग यानी लोडिंग अनलोडिंग दोनों मिलाकर कुल 40 रुपए प्रति गठान ढुलाई शुल्क दिया जाए।
(4) लूज माल यानी कि खुले ताके के ढुलाई शुल्क में वृद्धि कर प्रति ताका 2.50 रुपए लोडिंग और 2.50 रुपए अनलोडिंग अर्थात लोडिंग अनलोडिंग दोनों मिलाकर कुल 5 रुपए प्रति ताका ढुलाई शुल्क दिया जाए।