सूरत : मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा द्वारा छाछ वितरण सेवा कार्य सम्पन्न
श्याम बाबा मंदिर सूरतधाम में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों ने लिया लाभ
भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी युवा मंच सूरत मुस्कान शाखा द्वारा छाछ वितरण का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष नीति बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा कार्य 27 अप्रैल, रविवार को श्याम बाबा मंदिर, सूरतधाम में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 1000 लोगों ने ठंडी छाछ का आनंद लिया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मंच सचिव रश्मि केडिया ने बताया कि यह आयोजन विशेष रूप से मंच की उपाध्यक्ष नेहा लुहारुका के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंच की कोषाध्यक्ष अंजू जैन ने कहा कि मुस्कान शाखा द्वारा आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्यों का सिलसिला जारी रहेगा और अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
इस सेवा कार्य में प्रियंका रुंगटा, शैलजा खेतान, स्वाति जैन, बबीता सुल्तानिया, पूजा कोठारी, सुनीता मित्तल, निधि शर्मा, श्रद्धा खेतान, रोमा केजरीवाल, प्रियंका मित्तल, कुसुम जैन, रांझणा सहित कई अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।