सूरत : हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भागीदारी, गौसेवा के लिए रु.1.51 लाख समर्पित
श्री सालासर हनुमान सेवा समिति ने जताया सभी सवामणी दाताओं और भक्तों का आभार, गौधाम को समर्पित की समर्पण राशि
श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव में इस वर्ष श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। दो दिवसीय इस भव्य आयोजन में लगभग 25,000 श्रद्धालुओं ने भाग लिया, बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और महाप्रसाद का आनंद लिया। समिति द्वारा सभी सवामणी दाताओं, भक्तों एवं सेवाभावीजनों का हृदय से अभिनंदन व साधुवाद किया गया है।
सेवा समिति ने कहा कि आप सभी के स्नेह, सेवा और सहभागिता से ही यह आयोजन सफल व दिव्य बन सका। समिति ने यह भी बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रु.1,51,000 (एक लाख इक्यावन हजार रुपए) की राशि श्री पथमेड़ा गौधाम महातीर्थ में गौसेवा हेतु समर्पित की गई। समिति का यह संकल्प है कि सवामणी दान से प्राप्त सहयोग का उपयोग वर्ष भर जीवदया, सामाजिक और धार्मिक कार्यों में किया जाएगा।
समिति ने सभी आगंतुकों से क्षमायाचना करते हुए कहा कि यदि सेवा-सत्कार में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि रह गई हो, तो वे क्षमाप्रार्थी हैं। आपके आगमन ने आयोजन की शोभा और भव्यता में चार चांद लगा दिए। समिति ने सभी श्रद्धालुओं और सेवाभावी जनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि आपका और आपके परिवार का जीवन श्री बालाजी महाराज की कृपा से दिन दोगुनी, रात चौगुनी तरक्की करे। आप सदा बालाजी दरबार में आते रहें और हम सेवा में सदैव हाज़िर रहें।
इस आयोजन को सफल बनाने वाले प्रमुख सदस्यों में अध्यक्ष टीकम असावा, संरक्षक विनोद राठी, मुख्य संयोजक दामोदर गौड़, सचिव मंगल वैष्णव, उपाध्यक्षगण रामानुज असावा, लूणकरण राठी, पुजारी परिवार श्री सालासर बालाजी मंदिर, जलवंत टाउनशिप आदि का समावेश है। जबकि आयोजक मंडल में श्री सालासर हनुमान सेवा समिति, श्री सालासर हनुमान युवा संगठन, श्री सालासर हनुमान महिला संगठन, श्री सालासर हनुमान बाल युवा संगठन आदि का समावेश है। जलवंत टाउनशिप एक रेजिडेंट सोसायटी है उसमें सालासर बालाजी का मंदिर स्थापित है सोसायटी में इतना भव्य आयोजन करना अपने आप में एक उदाहरण है दो दिवसीय उत्सव में इतने भक्तों का मेला ओर उसमें व्यवस्था करना सालासर हनुमान सेवा समिति के सभी 200 कार्यकताओं ने दिन रात एक करके इतने बड़े आयोजन को सफल बनाया साथ में जलवंत मित्र मंडल और जलवंत टाउनशिप के निवासियों का भी बहुत सहयोग रहा जलवंत कमिटी का भी सहयोग रहा।
मैनेजिंग ट्रस्टी जयसुख हिरपरा एवं मुख्य ट्रस्टी सुशील अग्रवाल (श्री राम मिल) ने उत्सव की बागडोर अपने हाथ में लेकर आयोजन को सफल बनाया। सदस्य अरविंद वसोया के साथ अजय मारू पवन गांधी देव सत्य नारायण राठी सत्यनारायण डागा दिनेश सुथार रामलाल प्रजापत राजकुमार तेला मांगीलाल माली श्रीकिशन तोषनीवाल महेश शर्मा के साथ उत्सव संयोजक रामविलास भट्टड़, संतोष पारीक, रतन प्रजापत, रवि बाहेती, युवा अध्यक्ष, वासु असावा के साथ रमेश तोषनीवाल, अखिलेश शर्मा, रुपेश लाहोटी, राजू असावा, मनीष बंग, विनीत करनानी, ओमी सेन, राकेश शर्मा, शिव लाखोटिया, महेंद्र राजपुरोहित, मनन गांधी, महेश चांडक, कैलाश प्रजापत, कन्हैयालाल प्रजापत, राजेंद्र प्रजापत, रमेश राजपुरोहित, यश दवे, जिगर राजपुरोहित, विजय राज, राहुल ऋषि, अंकित एवं महिला संगठन की सुनीता राठी, सुमन असावा, सुषमा मिश्रा, रानू वैष्णव, कैलाश गौड, रेखा जी, बबीता मारू, पिंकी मिश्रा, मनीषा बलदेवा, सरोज गोयनका, प्रीति असावा, स्वाती दायमा, अलका मैनातेला, ललिता केला, अंजू बंग, सरिता तोषनीवाल, उर्मिला बिहानी, हेमा राठी, रानू मिश्रा, रितिका मिश्रा, ऐश्वर्या साक्षी, सुमन राठी, प्रियंका असावा, ज्योति असावा, मंजू चांडक के साथ अन्य सदस्य भी सक्रिय रहे और आयोजन को सफल बनाया।