सूरत : अडाजन-पाल में कैलाशबेन रमेशभाई जोशी डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन 7 अप्रैल को

आरोग्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के हाथों होगा लोकार्पण

सूरत : अडाजन-पाल में कैलाशबेन रमेशभाई जोशी डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन 7 अप्रैल को

सूरत शहरवासियों को अत्याधुनिक और रियायती दर पर मेडिकल सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कैलाशबेन रमेशभाई जोशी (KRJ) डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ सेंटर का भव्य उद्घाटन 7 अप्रैल 2025, सोमवार को शाम 3:45 बजे किया जाएगा। इस डे केयर हॉस्पिटल का लोकार्पण गुजरात राज्य के आरोग्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के करकमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सूरत सांसद मुकेश दलाल, पूर्व सांसद दर्शना जरदोश, विधायक पूर्णेश मोदी, पद्मश्री सम्मानित मथुर सवानी, छायडो संस्था के प्रमुख भरतभाई शाह एवं अन्य प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहेंगे।

यह अस्पताल श्री सुरती मोढ़ वणिक सार्वजनिक संस्था द्वारा संचालित है और इसका उद्देश्य सूरत के आम नागरिकों को सभी प्रकार की रेडियोलॉजी व डायग्नोस्टिक सुविधाएं अत्यंत सस्ती दर पर उपलब्ध कराना है। MRI व CT SCAN जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी वाली सुविधाएं यहाँ उपलब्ध कराई गई हैं।  जहां अन्य निजी अस्पतालों में MRI की लागत हजारों में होती है, वहीं यहां केवल रु.2600 में MRI की जाएगी। 6 महीने तक मुख्यमंत्री अमृतम योजना के अंतर्गत मरीजों को निःशुल्क डायग्नोसिस सुविधाएं भी दी जाएंगी। सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कंसल्टेंसी फीस मात्र रु.100 रखी गई है।

डे केयर हेल्थ सेन्टर में त्वचा रोग, दंत चिकित्सा, पेट एवं पाचन रोग, लेप्रोस्कोपी सर्जरी, किडनी, फेफड़े व मानसिक रोग, न्यूरो फिजिशियन एवं न्यूरो सर्जरी,  कैंसर रोग, पेशाब रोग, ENT (कान-नाक-गला), डायबिटीज, हृदय रोग, हड्डी की सर्जरी इत्यादि के उपचार रियायत दर की जाएगी। KRJ डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ सेंटर न सिर्फ एक अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा है, बल्कि यह आम नागरिकों के लिए एक सशक्त विकल्प भी साबित होगा। यह पहल सूरत को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Tags: Surat