सूरत : विश्व जागृति मिशन स्थापना दिवस पर साप्ताहिक सत्संग और प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन
आचार्य रामकुमार पाठक के पावन सान्निध्य में सत्संग, राम कथा, भजन-कीर्तन और दीपोत्सव से गूंजा बालाश्रम परिसर
विश्व जागृति मिशन बालाश्रम, वेसू, सूरत में रविवार को संस्था के 34वें स्थापना दिवस एवं प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन परम पूज्य संत सुधांशुजी महाराज के परम शिष्य आचार्य रामकुमार पाठक के पावन सान्निध्य में हुआ।
आचार्य रामकुमार पाठक ने विश्व जागृति मिशन की स्थापना, उद्देश्यों तथा परम पूज्य सद्गुरुदेव द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राम कथा के प्रसंग, भजन-कीर्तन और रामधुन से समूचा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया। आरती के बाद बालाश्रम परिसर में सामूहिक दीप प्रज्वलन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रमुख गोविंदभाई डांगरा, पूरणमल सिंगल, सहभागी दीक्षित भाई-बहन एवं बालाश्रम के सभी बच्चे सभी ने आचार्यश्री के साथ मिलकर दीप जलाए और “जय श्रीराम” के उद्घोष से सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लिया। दीपों की रौशनी से बालाश्रम परिसर आलोकित हो उठा, मानो दिव्यता और भक्ति का संगम हो गया हो।
कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसाद एवं भंडारे के साथ किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस आयोजन ने न केवल मिशन के सेवा संकल्प को दोहराया, बल्कि प्रभु श्रीराम की मर्यादा और आदर्शों को जनमानस में पुनर्स्थापित किया। श्रद्धा, सेवा और भक्ति का यह संगम सूरतवासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।