सूरत : राजस्थान स्थापना दिवस पर सूरत में गुज-राज महोत्सव 30 मार्च को
11,000 महिलाओं का घूमर विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य
राजस्थान युवा संघ के स्नेह मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, महाआरती और जल संचय अभियान पर जोर
राजस्थान युवा संघ (गुजराती मारवाड़ी समाज), जो पिछले 33 वर्षों से मानव सेवा, गौ सेवा और राजस्थान की संस्कृति के संवर्धन में सक्रिय है। इस वर्ष 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस को गुज-राज महोत्सव के रूप में भव्य तरीके से मनाने जा रहा है। गुजरात में स्थायी रूप से बसे मारवाड़ी समाज का यह एक अनोखा स्नेह मिलन समारोह होगा, जिसमें हजारों लोग एकत्रित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन मरुधर मैदान, गोडादरा में शाम 5 बजे से शुरू होगा।
राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि हर वर्ष फागोत्सव का आयोजन किया जाता था। परंतु इस वर्ष शिवशक्ति मार्केट आग की घटना के बाद फागोत्सव कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और राजस्थान स्थापनी दिवस पर गुज-राज महोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सजीव करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर्स को आमंत्रित किया गया है। जिसमें जस्सू बिसू पार्टी, कालबेलिया नृत्यांगना आशा सपेरा, गायिका कौशल्या रामावत का समावेश है। यह सभी अपनी विशेष प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भरेंगे।
श्री शेखावत ने कहा कि संस्था का उद्देश्य कर्मभूमि पर जन्मभूमि की संस्कृति से ओत-प्रोत कराने के साथ ही गुजरात में बसे मारवाड़ी समाज को अपनी संस्कृति से जोड़ने और एक साथ लाने का यह एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन माँ शक्ति की भव्य महाआरती का आयोजन वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर किया जाएगा, जिसमें काशी के विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार किया जाएगा। जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण को लेकर शपथ भी दिलाई जाएगी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 11,000 महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में एक साथ घूमर नृत्य करना होगा। यह आयोजन विश्व रिकॉर्ड बनाने के प्रयास के तहत किया जा रहा है। तकरीबन 3 वर्ष पूर्व राजस्थान के जयपुर में 6000 महिलाओं द्वारा घुमर नृत्य का अब तक विश्व रिकॉर्ड है। विश्व रिकॉर्डधारी कोरियोग्राफर रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ पिछले तीन दिनों से सूरत के विभिन्न केंद्रों पर महिलाओं को ऑफलाइन ट्रेनिंग दे रहे हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से घूमर के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं और महिलाओं में इसे लेकर भारी उत्साह है। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष राम अवतार पारीक, सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश राठी, भरत राजपुरोहित, प्रकाश सिरवी आदि मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी शिशपाल रातुसरिया, ने बताया कि घूमर नृत्य को लेकर महिलाओं में भारी जोश है। संस्था के कार्यकर्ता हर सोसाइटी में जाकर समाज के बंधुओं को आमंत्रित कर रहे हैं और घूमर का रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। मरुधर मैदान पर मंडप का कार्य तेजी से चल रहा है और कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की जाएगी। यह आयोजन न सिर्फ राजस्थान और गुजरात के सांस्कृतिक संगम को मजबूत करेगा, बल्कि समाज के बंधुओं को एकता और परंपरा से जोड़ने का भी कार्य करेगा। कार्यक्रम के बाद सुरुचि भोजन की व्यवस्था भी की गई है।