सूरत : मायूम सूरत जागृति शाखा ने धूमधाम से मनाया चतुर्थ एंटरटेनमेंट प्रोग्राम
गणगौर थीम पर हुआ रंगारंग आयोजन, नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा
सूरत। मायूम (मारवाड़ी युवा मंच) सूरत जागृति शाखा द्वारा चतुर्थ एंटरटेनमेंट प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गणगौर थीम पर आधारित था और इसे ला टैरेंसा रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने पारंपरिक सोलह सिंगार कर सुंदर वेशभूषा में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मिलन एंकर द्वारा नृत्य, गेम्स और हाउजी से की गई, जिसने सभी का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था की संस्थापक प्रेरणा जी भाऊवाला ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। स्वाति जी चौधरी को अध्यक्षा, इंदु जी खेराडी को सचिव, कुसुम जी अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
शाखा की निवर्तमान अध्यक्षा नीलम जी गोयल ने पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) देकर सम्मानित किया। इसके बाद मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के सम्मानित सदस्य अजय जी गोयल ने नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई।
इस भव्य कार्यक्रम में संस्थापक प्रेरणा जी भाऊवाला, निवर्तमान अध्यक्षा नीलम जी गोयल, सचिव सलोनी जी चूरीवाला, कोषाध्यक्ष मनीषा जी कनोडिया, मीडिया प्रभारी सुनीता जी खेतान, सभी पूर्व अध्यक्षाएं और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने सूरत की मारवाड़ी समाज की संस्कृति, परंपरा और आपसी एकता को और मजबूत किया।