सूरत : "रुनक झुनक गणगौर" उत्सव का हुआ भव्य आयोजन

महिलाओं ने गणगौर के लोकगीतों पर नृत्य की प्रस्तुति भी दी

सूरत :

अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा गणगौर के उपलक्ष्य में '"रुनक झुनक गणगौर" उत्सव का भव्य आयोजन गुरुवार को सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल में दोपहर दो बजे से किया गया। 

महिला शाखा अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में गणगौर को नए अंदाज से मनाया गया। पूरे हॉल को पारंपरिक तरीके से सजाया गया। आयोजन में चार सौ से अधिक महिलायें पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर आई। 

कार्यक्रम में गणगौर का गौर-बिंदोरा निकाला गया‌ एवं ईसर-पार्वती की जीवंत झांकी दिखाई गई। कार्यक्रम में महिलाओं के मनोरंजन के लिए फैशन शो, डांस, कॉमेडी स्किट सहित अनेकों गेम का आयोजन किया गया। आयोजन में महिलाओं ने गणगौर के लोकगीतों पर नृत्य की प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर महिला शाखा की सरोज अग्रवाल, रुचिका रुंगटा, सीमा कोकड़ा, प्रीति गोयल, शालिनी चौधरी, सुनीता जालान, अरुणा अग्रवाल, लीना चौधरी, सीमा भगेरिया सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।

Tags: Surat