सूरत :  सूरत में रामनवमी और कन्या पूजन धूमधाम से मनाया गया  

शहरभर में हवन, यज्ञ, रामचरितमानस पाठ और भंडारों से भक्तिमय माहौल, 11000 कन्याओं का हुआ पूजन

सूरत :  सूरत में रामनवमी और कन्या पूजन धूमधाम से मनाया गया  

चैत्र नवरात्रि के समापन और रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को सूरत शहर धार्मिक आयोजनों से सराबोर रहा। 30 मार्च से शुरू हुई चैत्र नवरात्रि की पूर्णाहुति 6 अप्रैल को कन्या पूजन और श्रीराम प्राकट्योत्सव के साथ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।  

आठ दिनों तक चले माता अंबे के पूजन, अनुष्ठान और हवन-यज्ञ के कार्यक्रमों के पश्चात रविवार को शहर के कोने-कोने में भक्तिभाव से ओतप्रोत माहौल रहा। मंदिरों से लेकर घरों तक भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना कर कलश स्थापना, व्रत, भजन और विशेष पूजन किए।

परले प्वाइंट स्थित अंबिकानिकेतन मां अंबा मंदिर में रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सिटी लाइट स्थित श्री वैष्णो द्वार में 11000 कन्याओं का पूजन भव्य रूप से किया गया। शाम 7 बजे से मां भगवती की इच्छा तक विशाल महाप्रसाद (भंडारे) का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। रामनवमी के अवसर पर कई स्थानों पर श्रीरामचरितमानस के संगीतमय पाठ और हनुमान जी की विशेष आरती आयोजित की गईं। 

D06042025-03

अडाजन, पाल, रांदेर भटार, पांडेसरा, उधना, डिंडोली, गोडादरा, पर्वत पटिया और अन्य इलाकों में मां दुर्गा के मंदिरों और श्रीराम भक्त हनुमान मंदिरों में पूजन, हवन, यज्ञ और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। शहरवासियों ने घर-घर भगवा ध्वज फहराकर और श्रीराम की पूजा कर अपने श्रद्धाभाव का प्रदर्शन किया।

रामनवमी और कन्या पूजन के इस भव्य पर्व पर सूरत शहर ने अपनी समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को फिर एक बार जीवंत कर दिया। भक्तों ने मां अंबे और भगवान श्रीराम की आराधना कर शांति, सुख और समृद्धि की कामना की। पूरे शहर में धर्म, भक्ति और उल्लास का उत्सव मनाया गया।

Tags: Surat