सूरत : आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (आकास) चुनाव में सभी 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
नामांकन वापसी के बाद 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव रद्द, बजरंगलाल गाडोदिया और गिरीश मित्तल ने की औपचारिक घोषणा
सूरत की आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन (आकास) के 11 सदस्यों के लिए प्रस्तावित चुनाव अब नहीं होंगे, क्योंकि सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। चुनाव प्रक्रिया के तहत कुल 13 व्यापारियों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से एक उम्मीदवार ने पहले ही नाम वापस ले लिया था। इसके बाद शेष 12 उम्मीदवारों में से एक और उम्मीदवार ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। अब बचे 11 उम्मीदवारों के मुकाबले 11 सीटें होने के कारण, 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव रद्द कर दिया गया है और सभी 11 सदस्यों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी बजरंगलाल गाडोदिया एवं सह चुनाव अधिकारी गिरीश मित्तल, यह घोषणा करते हैं कि आगामी चुनाव में कुल 13 सदस्यों ने नामांकन किया था, जिनमें से एक सदस्य ने 14 अप्रैल को और सुभाष जैन ने शनिवार 19 अप्रैल को अपना नाम वापस ले लिया है।
इस प्रकार अब कुल 11 सदस्य मैदान में बचे हैं, जबकि चुनाव भी 11 पदों के लिए ही निर्धारित था। परिणामस्वरूप, 26 अप्रैल को प्रस्तावित चुनाव अब आयोजित नहीं किया जाएगा। ये 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाते हैं।
निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में प्रहलाद कुमार अग्रवाल, महेश चंद जैन, झाबरमल गोयल, घनश्याम दास बंसल, जय प्रकाश अग्रवाल, राजीव ओमर, अजय अग्रवाल, सुदर्शन मातनहेलिया, रतन कुमार अग्रवाल, राजीव गुप्ता एवं केदार नाथ अग्रवाल का समावेश है। हम इन सभी निर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं और उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हैं।