सूरत : निरव शाह के जन्मदिवस पूर्व संप्रति रक्तदान शिविर और निःशुल्क ब्लड टेस्ट कैंप आयोजित
321 लोगों ने किया रक्तदान, 400 से अधिक ने उठाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ
सूरत। सूरत के लोकप्रिय समाजसेवी और पूर्व उप महापौर निरव शाह के जन्मदिन (1 मई 2025) के उपलक्ष्य में, 27 अप्रैल 2025 को "संप्रति रक्तदान महायज्ञ - 2025" का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर और निःशुल्क रक्त परीक्षण शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें 321 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और 400 से अधिक लोगों ने मुफ्त ब्लड टेस्ट का लाभ उठाया।
संप्रति फाउंडेशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। रक्तदान महायज्ञ का आयोजन रविवार, 27 अप्रैल, सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक, लायंस क्लब हॉल, सरदार ब्रिज के नीचे, गुजरात गैस सर्कल, अडाजन, सूरत में किया गया था।
इस अवसर पर अधिक जानकारी देते हुए नीरव शाह ने बताया कि संप्रति रक्तदान महायज्ञ के अंतर्गत 321 से अधिक भाई-बहनों ने स्वेच्छा से रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया और इस पुनीत कार्य का हिस्सा बने। उन्होंने यह भी बताया कि निःशुल्क रक्त परीक्षण शिविर में 400 से अधिक लोगों ने अपने रक्त की जांच कराई, जिसमें आरबीएस, सीबीसी, एसजीपीटी, कोलेस्ट्रॉल और यूरिक एसिड जैसे महत्वपूर्ण रक्त परीक्षण निःशुल्क किए गए।
इस अवसर पर सूरत के महापौर दक्षेशभाई मावानी, सूरत लोकसभा सांसद मुकेशभाई दलाल, भाजपा नेता महासचिव किशोरभाई बिंदल, भाजपा उपाध्यक्ष पंकजभाई देसाई, ड्रेनेज समिति अध्यक्ष केयूरभाई चपटवाला, दंडक धर्मेशभाई वानियावाला, पार्षद केतनभाई मेहता, वैशालीबेन शाह, निलेशभाई पटेल, उर्वशीबेन पटेल समेत कई गणमान्य अतिथि, कार्यकर्ता तथा जैन समाज के नेता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 121वें "मन की बात" कार्यक्रम का भी सामूहिक रूप से लाइव प्रसारण देखा और प्रधानमंत्री के विचारों को सुना।