सूरत : भगवान परशुराम एवं श्री खेतेश्वर महाराज के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर
तलावड़ी स्थित संत श्री खेतेश्वर महाराज मंदिर में आरती से होगी उत्सव की शुरुआत
विप्र फाउंडेशन गुजरात एवं सूरत जॉन 15 द्वारा धेनु रक्षा अवतार चिरंजीवी भगवान परशुराम एवं ब्राह्मांशावतार खेतेश्वर महाराज के जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इस उत्सव की शुरुआत 22.4.2025 रात्रि 10:00 बजे तलावड़ी स्थित संत श्री खेतेश्वर महाराज मंदिर में आरती से होगी, उसके बाद 25 4.2025 शुक्रवार को प्रातः 6:00 बजे ॐ नंदेश्वर गौशाला में 56 भोग एवं गौ माता के लापसी का प्रसाद, 26.4.2025 शनिवार को 4:30 बजे शांतिनाथ सेवा आश्रम बारडोली में भोजन व्यवस्था, दिनांक 27.04.2025 रविवार को सायं 5:00 बजे शोभायात्रा, दिनांक 28.4.2025 सोमवार को 5:30 बजे डिंडोली अनाथ आश्रम में भोजन, दिनांक 29.4.2025 मंगलवार को सुबह 9:00 बजे विप्र गौरव भवन में परशुराम महाराज की पूजा अर्चना एवं पूनरासर बालाजी की ज्योत तथा दोपहर 1 बजे टेक्सटाइल मार्केट के सामने छाछ वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।
इस कार्यक्रम में विशेष तौर से विप्र फाऊंडेशन युवा प्रकोष्ठ गुजरात एवं सूरत जोन 15 के संयोजन में विशाल शोभायात्रा का भव्य आयोजन रखा गया है, जिसमें भगवान परशुराम परिवार, राम दरबार की झांकियों के साथ भगवान परशुराम, खेतेश्वर महाराज, राम दरबार व गौमाता की झांकी चार रथों में निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा बाबोसा मंदिर गोड़ादरा से रवाना होकर राज पैलेस, राज आइकॉन ,विनायक ,कृष्णा ड्रीम्स, बैकुंठ धाम, प्रमुख अरण्य-2, बैकुंठ धाम से अंबिका हाइट्स, प्रमुख अरण्य -1,एवं स्काई व्यु होते हुए कृष्णा क्लासिमा तक जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में विप्र बंधुअपने पारंपरिक परिधान व मातृशक्ति चुनरी परिधान में शामिल होने जा रहे है।
इस मीटिंग में घनश्याम सेवग, कामना खंडेलवाल, मीठालाल पालीवाल, सज्जन महर्षि, महेश शर्मा, गिरधारी सिंह राजपुरोहित, दामोदर गोड़, पवन सेवदा, अटल बिहारी भोजक, रामावतार पारीक, अशोक सारस्वत ,अनिल नवहाल , मदन मोहन सेवक कैलाश जी मेहता आदि लोग उपस्थित रहे।