सूरत : एनटीपीसी कवास में अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 का समापन समारोह संपन्न

परियोजना प्रमुख सुरेश जॉन डेविड की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समापन कार्यक्रम

सूरत : एनटीपीसी कवास में अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 का समापन समारोह संपन्न

एनटीपीसी कवास में 19 अप्रैल 2025 को अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता परियोजना प्रमुख सुरेश जॉन डेविड ने की। “एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” की थीम पर आधारित अग्निशमन सेवा सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य औद्योगिक परिसर में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आग की घटनाओं को रोकने के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना रहा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल को प्रारंभ हुआ था। 

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजय कुमार मित्तल, स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शनीजा एम जॉर्ज, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के ओएनजीसी के डिप्टी कमांडेंट मनीष कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समापन दिवस के अवसर पर फायर स्टेशन परिसर में अग्निशमन एवं बचाव का लाइव प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसमें आगजनी की वास्तविक परिस्थितियों में की जाने वाली त्वरित कार्यवाही को दर्शाया गया। 

सप्ताह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों—जैसे एनटीपीसी कवास टाउनशिप, मुख्य संयंत्र, फ्लोटिंग सोलर प्लांट, डीएम प्लांट, एलसीआर यूनिट्स, एनजीएल क्षेत्र व एनटीपीसी कवास के आरोग्यम् अस्पताल परिसर में फायर सेफ्टी ट्रेनिंग एवं लाइव अग्निशमन डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन किया गया। इन सत्रों में कर्मचारियों, संविदा श्रमिकों, सीआईएसएफ जवानों और ने भाग लिया। इसी तरह,  मोरा गांव के सरकारी विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों के लिए इवैकुएशन ड्रिल और अग्निशमन अभ्यास कराया गया।  

D19042025-07

सीआईएसएफ की अग्नि शमन यूनिट द्वारा विशेष रूप से एलपीजी और विद्युत जनित अग्नि से सुरक्षा पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें घरेलू उपयोग में आने वाले उपकरणों से होने वाले खतरों और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। 

सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक भागीदारी के अंतर्गत स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें “एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” विषय पर आधारित रचनात्मक प्रस्तुतियां दर्ज की गईं। साथ ही, कर्मचारियों व गृहिणियों के लिए क्विज प्रतियोगिताएं भी कराई गईं, जिससे सुरक्षा संबंधी ज्ञान को रोचक तरीके से साझा किया जा सका।

गौरतलब है कि कवास गैस पावर स्टेशन के सीआईएसएफ यूनिट के नेतृत्व में यह सप्ताह न केवल फायर सेफ्टी के तकनीकी पक्ष के बारे में जागरूक करने में सफल रहा, बल्कि सुरक्षा संस्कृति को व्यावहारिक प्रशिक्षण, सहभागिता और सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक ठोस पहल के तौर पर दर्ज किया गया।

Tags: Surat