सूरत : अमावस्या पर श्री केसरी नंदन सेवा समिति ने वात्सल्यपुरम अनाथालय में कराई भोजन सेवा
25 अनाथ बच्चों को कराया भोजन, समिति ने सेवा कार्य को नियमित बनाने का लिया संकल्प
On
अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार को श्री केसरी नंदन सेवा समिति द्वारा वात्सल्यपुरम अनाथालय में सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनाथालय के लगभग 25 बच्चों को भोजन प्रसादी दी गई। वात्सल्यपुरम अनाथालय में इन बच्चों की शिक्षा, भोजन और रहने की संपूर्ण व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है। समिति की यह अब तक की दूसरी सेवा पहल है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि सेवा कार्य को नियमित करने के उद्देश्य से अगले महीने की अमावस्या पर ओल्ड ऐज होम, डिंडोली में बुजुर्गों के लिए भोजन सेवा का आयोजन किया जाएगा। समिति ने आगे भी समाज सेवा के इस क्रम को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
Tags: Surat