सूरत :  विश्व लिवर दिवस पर होमगार्ड्स का अनोखा प्रयास  

सूरत में "स्वस्थ गुजरात" और "मोटापा मुक्त गुजरात" अभियान के तहत 1378 होमगार्ड्स की सक्रिय भागीदारी

सूरत :  विश्व लिवर दिवस पर होमगार्ड्स का अनोखा प्रयास  

विश्व लिवर दिवस के अवसर पर सूरत शहर होमगार्ड्स ने एक प्रेरणादायी पहल करते हुए "स्वस्थ गुजरात" और "मोटापा मुक्त गुजरात" अभियान का आयोजन किया। यह विशेष कार्यक्रम गृह विभाग, गुजरात सरकार के मार्गदर्शन और कमांडेंट जनरल मनोज अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में तथा सूरत शहर कमांडेंट डॉ. प्रफुल शिरोया के नेतृत्व में आयोजित किया गया।  

इस अभियान में शहर की 6 यूनिट और 1 महिला यूनिट से कुल 1378 होमगार्ड्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था—जनमानस में यह संदेश फैलाना कि “पहला सुख निरोगी काया” है, और मोटापे जैसी जीवनशैली संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता आवश्यक है।

इंटरव्हील क्लब ऑफ सूरत ईस्ट की अध्यक्ष डॉ. ईला मेघाणी ने उपस्थितों को चार प्रमुख स्वास्थ्य सूत्र बताए, जिनमें संतुलित आहार यानी फल, सब्जियाँ, मोटा अनाज (मिलेट्स) और प्रोटीन का सेवन करें। जंक फूड से दूरी बनाएं यानी तला हुआ और मीठा भोजन टालें। जीवनशैली में सुधार यानी नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और तनाव नियंत्रण जरूरी। साथ ही समय पर भोजन दिनचर्या नियमित रखें।

कमांडेंट डॉ. शिरोया ने बताया कि यह अभियान केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोटापे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने रोज़ाना दो घंटे शारीरिक और छह घंटे मानसिक विश्राम को स्वास्थ्य का मूल बताया। 

वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने भी विश्व लीवर दिवस पर अभियान शुरु करने की अपील की थी, जिसमें स्वस्थ जीवनशैली और 10 प्रतिशत कम तेल के उपयोग को प्रोत्साहित करने की अपील की है।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अधिकारियों में सी ज़ोन के सेकंड इन कमांड प्रणव ठाकोर, ओ.सी. गिरीश पटेल, स्टाफ ऑफिसर (ट्रेनिंग) मेहुल मोदी, स्टाफ ऑफिसर (मेडिकल) डॉ. जिग्नेश पटेल, महिला ओ.सी. धर्मिष्ठा बेन, ए ज़ोन ओ.सी. दिनेश परमार, रांदेर ज़ोन स्टाफ आफिसर (स्पोर्ट्स) अधिकारी कैज़ाद वाडिया, स्टाफ आफिसर (पब्लिसिटी) जिग्नेश ठाकोर, रांदेर यूनिट ओ.सी. राकेश ठक्कर, सचिन युनिट अधिकारी थॉमस पठारे और डी जोन के जयंतीभाई दवे का समावेश है। सभी अधिकारियों और जवानों ने इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह अभियान न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने की प्रेरणादायी पहल भी है।

Tags: Surat