सूरत : गोड़ादरा में विप्रसेना का रक्तदान शिविर: 471 यूनिट रक्त संग्रहित

भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गोड़ादरा में आयोजित हुआ शिविर, पुलिस आयुक्त ने बढ़ाया उत्साह

सूरत : गोड़ादरा में विप्रसेना का रक्तदान शिविर: 471 यूनिट रक्त संग्रहित

सूरत: विप्रसेना सूरत ने भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर गोड़ादरा स्थित अपने कार्यालय में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शिविर में शहर के विभिन्न अस्पतालों और ब्लड बैंकों के सहयोग से कुल 471 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विप्रसेना के प्रदेशाध्यक्ष लालचंद सारस्वत ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर वर्ष अक्षय तृतीया को मनाया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, विप्रसेना द्वारा प्रतिवर्ष इसके निकटवर्ती रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी कार्यकर्ताओं के सक्रिय योगदान से यह शिविर सफल रहा।

संग्रहित रक्त की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किरण हॉस्पिटल ने 160 यूनिट, यूनिटी ब्लड बैंक ने 145 यूनिट, सिविल हॉस्पिटल ने 86 यूनिट और स्मीमेर हॉस्पिटल ने 80 यूनिट रक्त प्राप्त किया।

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य सामाजिक क्षेत्र के अग्रणी भी उपस्थित रहे। सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया, जिन्होंने भीषण गर्मी में भी इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त, अग्रवाल विद्या विहार के अध्यक्ष और सूरत के प्रमुख उद्योगपति संजय सरावगी ने भी अपनी प्रेरक उपस्थिति दर्ज कराई।

रक्तदान शिविर के अतिरिक्त, विप्रसेना द्वारा अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जी के पूजन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें उन्होंने समस्त ब्राह्मण समाज से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

Tags: Surat