संत श्री रघुवरदास विद्यालय संत कबीर के सिद्धांतों पर आधारित एक आदर्श शिक्षण संस्थान

संत श्री रघुवरदास विद्यालय में ग़रीब ,अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा, 650 विद्यार्थी से अधिक अध्ययन

संत श्री रघुवरदास विद्यालय संत कबीर के सिद्धांतों पर आधारित एक आदर्श शिक्षण संस्थान

सूरत शहर के उधना-पांडेसरा विस्तार, ग्वालक बमरोली रोड, देवेंद्र नगर में स्थित संत श्री रघुवरदास विद्यालय विगत 30 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा दे रहा है। विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें से अधिकतर ग़रीब, अनाथ और असहाय परिवारों से आते हैं। इन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।

संस्था के संचालक संत गुरु रघुवर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विद्यालय संत कबीर के सिद्धांतों पर आधारित है,जहां मानवता सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों में संत कबीर संस्था के मार्गदर्शन में कुल 168 विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जो समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में जूनियर कक्षाओं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिससे उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए। वर्तमान में विद्यालय में कुल 650 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और 25 योग्य शिक्षक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जो सभी अपने-अपने विषयों में दक्ष हैं।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षा हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और उड़ीसा भाषा माध्यमों में उपलब्ध है, जिससे बहुभाषी समाज के बच्चों को भी समान अवसर प्राप्त होता है।

संत रघुवरदास ने बताया कि संस्था की ओर से सेवानिवृत्त अध्यापकों को भी मानक सेवा और सम्मान प्रदान किया जाता है, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता बनी रहे और उनका अनुभव भविष्य की पीढ़ियों को दिशा दे सके।

संस्था से जुड़े प्रबंधक सदानंद ने बताया कि संचालक महोदय के नियमानुसार विद्यालय में जो भी  काम काज होता है उनके निर्देशन पर ही होता है। उन्होंने बताया कि जब भी कोई विद्यार्थियों को क्लास में दिक्कत आती है तो उसके लिए विशेष व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। और स्कूल परिसर में ही बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी दी जाती है।

Tags: Surat