सूरत में शुरू हुआ प्राकृतिक कृषि बाजार, राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया उद्घाटन

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक बुधवार और रविवार को वेसू में लगेंगे बाजार, राज्यपाल ने की नागरिकों से खरीदारी की अपील

सूरत में शुरू हुआ प्राकृतिक कृषि बाजार, राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया उद्घाटन

सूरत। किसानों और उपभोक्ताओं को जोड़ने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूरत के वेसू क्षेत्र में प्राकृतिक कृषि बाजार की शुरुआत की गई। इस नवाचार का उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रतजी ने किया, जो स्वयं प्राकृतिक खेती के प्रबल समर्थक हैं और देशभर में इसे प्रोत्साहित कर रहे हैं।

यह प्राकृतिक कृषि बाजार एस.डी. जैन कॉलेज, वेसू रोड के समीप शुरू किया गया है, जहां सूरत जिले के 70 से अधिक प्राकृतिक खेती करने वाले किसान अपने उत्पाद लेकर पहुंचे। बाजार में प्रत्येक बुधवार और रविवार को सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक रसायनमुक्त सब्जियां, फल, अनाज और दालें उपलब्ध रहेंगी।

राज्यपाल ने उद्घाटन समारोह में नागरिकों से प्राकृतिक कृषि उत्पादों को अपनाने की अपील करते हुए कहा "आज की पीढ़ी अनेक गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रही है और इसका मुख्य कारण भोजन में ज़हर यानी रसायनों की अधिकता है। यदि हम अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो हमें प्राकृतिक कृषि को ही अपनाना होगा।"

उन्होंने कहा कि अस्पतालों पर खर्च होने वाले पैसों की जगह यदि लोग प्राकृतिक उत्पादों पर निवेश करें तो वे स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। उन्होंने इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए जरूरी कदम बताया।

इस अवसर पर मौजूद प्रमुख अतिथियों में सूरत के महापौर दक्षेशभाई मवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष भाविनीबेन पटेल, जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी, मनपा आयुक्त श्रीमती शालिनी अग्रवाल, पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गेहलोत, विधायक संदीपभाई देसाई, सूरत नगर निगम स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल, और कई अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

प्राकृतिक कृषि बाजार की इस पहल से किसानों को सीधे अपने उत्पाद बेचने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें बेहतर दाम और आय में वृद्धि का लाभ मिलेगा। साथ ही, शहरी उपभोक्ताओं को भी उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद सुलभ होंगे, जिससे स्वास्थ्य की दृष्टि से एक सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है।

Tags: Surat