सूरत : मेरी झोपड़ी के भाग अब खुल गए हैं राम आए हैं" भजन पर भाव विभोर हुए भक्त 

अध्यात्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन 

सूरत : मेरी झोपड़ी के भाग अब खुल गए हैं राम आए हैं

अध्यात्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट के 19वें महोत्सव एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या एवं हनुमान मंगल कवच पाठ का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर बालाजी का भव्य एवं आलौकिक दरबार सिटी लाइट स्थित अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हॉल में सजाया गया। आयोजन की शुरुआत शाम चार बजे ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण तोला, कैलाश सोमानी एवं रामकुमार मूंदड़ा द्वारा ज्योत प्रज्वलित करके की गई। 

आयोजन में हनुमान मंगल कवच पाठ का वाचन ट्रस्ट के महासचिव अजय अग्रवाल द्वारा किया गया। इसके पश्चात भजन संध्या में राकेश बावलिया एवं संजय अग्रवाल द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान "मेरी झोपड़ी के भाग अब खुल गए हैं राम आए हैं" भजन पर भक्त भाव विभोर होकर नाचने लगे। 

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संजय सरावगी, मुख्य यजमान दीनदयाल अग्रवाल एवं जन्मोत्सव के यजमान रामरतन भूतड़ा उपस्थित रहे। आयोजन में देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही। सभी के लिए ट्रस्ट द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी। आयोजन में केक काट कर हनुमानजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भंडारा यजमान अरुण तोला, दरबार यजमान कैलाश तोदी, प्रचार सहयोगी प्रकाश सुल्तानिया, अतिथि विशेष राजू लोहिया, दिलीप अग्रवाल, रतन दारूका, कुंज बिहारी केडिया, सत्येन सोमानी, राजेश हकीम, रोशन मोदी, नंदकिशोर अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।

Tags: Surat