सूरत में विप्रसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य अभिनन्दन समारोह सम्पन्न

ब्राह्मण समाज के सर्वांगीण विकास और परशुराम जयंती पर रक्तदान शिविर की सफलता का लिया गया संकल्प

सूरत में विप्रसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य अभिनन्दन समारोह सम्पन्न

सूरत। ब्राह्मण समाज के हितों की रक्षा और सामाजिक एकता के उद्देश्य से कार्यरत संगठन विप्रसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों के अभिनन्दन समारोह का आयोजन रविवार को केनाल रोड स्थित रंगोली गार्डन में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में गुजरात सहित राजस्थान से भी प्रमुख पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस मौके पर विप्रसेना गुजरात प्रदेश अध्यक्ष लालचंद सारस्वत ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनसे संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहते हुए ब्राह्मण समाज के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललित शर्मा ने आगामी रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु सभी से पूर्ण सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि यह शिविर 27 अप्रैल, रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा। इस दिन वैशाख अमावस्या होने के कारण दान का विशेष महत्व है और रक्तदान को श्रेष्ठतम "गुप्तदान" बताया गया।

गुजरात प्रदेश युवाध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि सभी पदाधिकारी परस्पर समन्वय और सहयोग की भावना से कार्य करें, जिससे संगठन तीव्र गति से आगे बढ़ सके। वहीं महामंत्री लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने आगामी ब्राह्मण महापंचायत की तैयारी का बिगुल फूंका और कहा कि यह महापंचायत 21 दिसम्बर को सूरत में आयोजित की जाएगी, जैसी जयपुर और सिरसा में पहले हो चुकी हैं।

राजस्थान से पधारे हरिसिंह राजपुरोहित ने अपने संबोधन में ब्राह्मण समाज की संस्कृति, परंपरा और योगदान पर प्रकाश डाला। स्लम इम्प्रूवमेंट कमेटी के चेयरमैन विजय चौमाल ने युवाओं की कार्यनिष्ठा की सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन रघुवीर सारस्वत और कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन गौरीशंकर ओझा और श्रीराम सारस्वत ने किया। इस आयोजन में गुजरात प्रदेश, सूरत जिला और युवा इकाइयों के सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी सूरत जिला युवाध्यक्ष जय शर्मा और उनकी टीम ने बखूबी निभाई।

Tags: Surat