सूरत : मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा की 11वीं कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित
स्वाति चौधरी बनीं नई अध्यक्ष, इंदु खेराड़ी को मंत्री और कुसुम अग्रवाल को सौंपा गया कोषाध्यक्ष का दायित्व
सूरत। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की सूरत जागृति शाखा, जो वर्ष 2012 में स्थापित हुई थी, उसकी 11वीं कार्यकारिणी समिति का गठन निर्विरोध रूप से किया गया।
इस अवसर पर शाखा की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा भाऊवाला ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यकारिणी का गठन सौहार्दपूर्ण और निर्विरोध हुआ है।
वर्ष 2025-26 के कार्यकाल के लिए श्रीमती स्वाति जी चौधरी को अध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। वहीं श्रीमती इंदु खेराड़ी को मंत्री तथा श्रीमती कुसुम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त, श्रीमती रचना अग्रवाल, श्रीमती अनीता जैन और श्रीमती सुनीता खेतान को उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।
संस्था की तरफ से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं। जागृति शाखा निरंतर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सेवा कार्यों में सक्रिय रही है, और इस नई कार्यकारिणी से संगठन को नई दिशा मिलने की आशा व्यक्त की जा रही है।