सूरत : श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में श्री वल्लभाचार्यजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

सूरत : श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में श्री वल्लभाचार्यजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

 जगद्गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्यजी की 548वीं जयंती के उपलक्ष्य में डुमस रोड स्थित श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में हुआ विभिन्न कार्यक्रम

 पुष्टिमार्ग के प्रणेता जगद्गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्यजी की जयंती गुरुवार को डुमस रोड स्थित श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में धूमधाम से मनाई गई। दिन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में वैष्णवों ने भाग लिया और दर्शन का लाभ उठाया।  गुरुवार 24 अप्रैल को पुष्टिमार्ग के संस्थापक जगद्गुरु श्रीमद वल्लभाचार्यजी की 548वीं जयंती के उपलक्ष्य में डुमस रोड स्थित श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

D26042025-04

 प्रथम प्रातःकाल श्रृंगार दर्शन के दौरान श्री गिरिराजजी की पूजा की गई, जिसमें श्री गिरिराजजी के भावपूर्ण स्वरूप को दूध से स्नान कराया गया तथा तत्पश्चात श्रृंगार कर भोग लगाया गया। इसके बाद राजभोग दर्शन के दौरान श्री ठाकोरजी को गुलाब व मोगरा के पुष्पों से सुसज्जित बंगले में विराजमान किया गया तथा उनका तिलक किया गया। शाम को हवेली के दर्शन खंड में श्री महाप्रभुजी की प्राकट्य झांकी के दर्शन भी आयोजित किए गए। साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। पुष्टि सखी वृन्द द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों की धुन पर वैष्णवों ने नृत्य किया। दिनभर आयोजित सभी कार्यक्रमों में वैष्णवों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठाया।

Tags: Surat