सूरत : सूरत में शिक्षापत्र रसपान महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से
पोरबंदर के गोस्वामी जयवल्लभलालजी 15 अप्रैल से वैष्णवों को शिक्षापत्र रसपान करवायेंगे; 20 तारीख को ब्रह्मसंबंध दीक्षा भी दी जाएगी
श्री गोविंदप्रभु सेवा मंडल की पहल पर सूरत शहर में पांच दिवसीय शिक्षापत्र रसपान महोत्सव का आयोजन किया गया है। पोरबंदर के युवा वैष्णवाचार्य गोस्वामी जयवल्लभलालजी की उपस्थिति में 15 अप्रैल को शुरू होने वाला यह कार्यक्रम 20 अप्रैल को शहर के इच्छुक वैष्णवों को ब्रह्मसंबंध दीक्षा देने के साथ संपन्न होगा।
सूरत के श्री गोविंदप्रभु सेवा मंडल की ओर से योगी चौक मैदान में शिक्षापत्र रसपान महोत्सव का आयोजन किया गया है। मंगलवार 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे योगी चौक मैदान पर पोरबंदर के युवा वैष्णवाचार्य गोस्वामी जयवल्लभलालजी द्वारा वैष्णवों को श्री हरिरायजी द्वारा रचित शिक्षापत्र ग्रंथ का रसपान करवाया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 20 अप्रैल को गोस्वामी जयवल्लभलालजी द्वारा इच्छुक वैष्णवों को ब्रह्मसंबंध दीक्षा भी दी जाएगी। आयोजकों ने ब्रह्म संबंध लेने के इच्छुक वैष्णवों से मोबाइल नंबर 9377796003 पर संपर्क करने को कहा है। साथ ही श्री गोविंदप्रभु सेवा मंडल ने वैष्णवों से अपील की है कि वे पांच दिवसीय शिक्षा पत्र रसपान महोत्सव में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस अलौकिक कार्यक्रम का लाभ उठाएं।