UK-USA की यूनिवर्सिटी में दाखिले का अवसर प्रदान करती Rimor Global Foreign Education Consultancy

विदेशी शिक्षा में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

UK-USA की यूनिवर्सिटी में दाखिले का अवसर प्रदान करती Rimor Global Foreign Education Consultancy

सूरत, सरसाणा इंटरनेशनल एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और दक्षिण गुजरात चैंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय 'स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो 2025' और 'सूरत स्टार्टअप समिट 2025' का भव्य आयोजन किया गया है।

इस आयोजन में शिक्षा जगत से जुड़े विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि अपने नवीनतम पाठ्यक्रमों और शैक्षिक अवसरों के साथ स्टॉल लगाकर भाग ले रहे हैं। गुजरात के अलावा देश के अन्य राज्यों तथा विदेशों की प्रतिष्ठित संस्थाओं ने भी इस प्रदर्शनी में भाग लिया है।

Rimor Global Foreign Education Consultancy के निदेशक भुवनेश उपाध्याय अपनी टीम के साथ इस आयोजन में उपस्थित रहे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस इवेंट में 200 से अधिक छात्रों और अभिभावकों ने UK और USA की यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद किया।

उन्होंने जानकारी दी कि इस एक्सपो में UK की 7 और USA की 13 यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधि मौजूद हैं। उपाध्याय ने यह भी बताया कि यह आयोजन रविवार तक चलेगा, जिसके बाद इच्छुक विद्यार्थी और अभिभावक उनके ऑफिस में यूनिवर्सिटी प्रतिनिधियों से मुलाक़ात कर सकते हैं।

छात्रों को सही मार्गदर्शन देने का संकल्प

भुवनेश उपाध्याय ने विदेश में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों को सावधान करते हुए कहा कि कई बार एजेंट नामी यूनिवर्सिटी का हवाला देकर फर्जीवाड़ा कर देते हैं, जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित होता है। Rimor Global इस दिशा में पूर्ण पारदर्शिता और UK व USA की यूनिवर्सिटीज से सीधा संपर्क बनाकर कार्य करती है, ताकि छात्रों को सही जानकारी और अवसर मिल सके।