गुजरात के वडोदरा में निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत, सात अन्य घायल

गुजरात के वडोदरा में निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत, सात अन्य घायल

वडोदरा, 21 अप्रैल (भाषा) गुजरात के वडोदरा में सोमवार तड़के एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हरनी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना वडोदरा के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई।

उन्होंने बताया कि बस रात करीब 11 बजे सूरत से रवाना हुई थी और अहमदाबाद जा रही थी, तभी पीछे से एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. हितेंद्र चौहान ने बताया, "नौ लोगों को एसएसजी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया।"

उन्होंने बताया कि पांच घायलों को छुट्टी दे दी गई है तथा दो को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक को इलाज के लिए अहमदाबाद भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अहमदाबाद निवासी चंदूभाई कुंभानी (58) और अमरेली के पार्थ बावलिया (25) के रूप में हुई है।

Tags: Vadodara