सूरत : सेवा फाउंडेशन की पहल, शहरवासियों को जल्द मिलेगी मिश्रित चिकित्सा की सौगात

सेवा आयुर्वेदिक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मिलेगा एलोपैथी के साथ आयुर्वेद, होम्योपैथी और नेचुरोपैथी का समग्र इलाज

सूरत : सेवा फाउंडेशन की पहल, शहरवासियों को जल्द मिलेगी मिश्रित चिकित्सा की सौगात

शहर की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था सेवा फाउंडेशन के प्रयास से सूरत शहर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई दिशा देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जल्द ही यहां सेवा आयुर्वेदिक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ होने जा रहा है, जो एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और नेचुरोपैथी जैसी विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा। यह गुजरात का पहला मिश्रित चिकित्सा हब बनने जा रहा है।

सेवा हॉस्पिटल, जो पहले से एलोपैथिक चिकित्सा सेवाएं दे रहा है, अब एक कदम आगे बढ़ते हुए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को भी शामिल कर रहा है। कोविड के बाद से लोगों का रुझान पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों की ओर तेजी से बढ़ा है। आज के समय में जब एलोपैथिक इलाज महंगा होता जा रहा है, वहीं आयुर्वेद, होम्योपैथी और नेचुरोपैथी कम लागत में स्थायी और सुरक्षित समाधान देने के लिए लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

नेचुरोपैथी शरीर की प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। आयुर्वेद केवल लक्षण नहीं, बीमारी के मूल कारण का उपचार करता है। होम्योपैथी बिना किसी साइड इफेक्ट के स्थायी समाधान प्रदान करती है।

इस अस्पताल की स्थापना में कई प्रेरणास्रोत और चिकित्सा क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों का योगदान रहा है। जिसमें श्रद्धेय श्रीमती शैल वाला पंड्या, (गायत्री शक्तिपीठ, हरिद्वार), स्वामी परमार्थदेवजी एवं स्वामी बजरंगदेवजी (पतंजली, हरिद्वार), डॉ. वजुभाई मावाणी (तापी ब्रह्मचर्य आश्रम सभा, सूरत), डॉ. नानुभाई कापोपरा (नाझर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज), डॉ. देवांगी जोगल (जोगी आयुर्वेद, अडाजन), प्रमोद चौधरी (प्रतिभा ग्रुप), भरतभाई शाह ( छायड़ो), पवन झुनझुनवाला (प्रमुख, डी.वी.एस. स्कूल), गोविंदजी नारंग (गुरुनानक होस्पिटल)

, विनोदजी अग्रवाल (अन्नपूर्णा ट्रस्ट), डॉ. प्रदीप गुप्ता (नेमिनाथ हॉस्पिटल, यू.पी.), डॉ. सुनीता गर्ग (प्राकृतिक एवं एक्युपंचर चिकित्सक, यू.पी.), डॉ. ओमप्रकाश आनंद (प्राकृतिक चिकित्सक, यू.पी.) के प्रतिष्ठित चिकित्सक का सामवेश है। 

यह अस्पताल उन मरीजों के लिए खासतौर पर लाभकारी साबित होगा, जो दवाओं के अधिक सेवन और साइड इफेक्ट से परेशान हैं, और अब प्राकृतिक, सुलभ एवं संतुलित चिकित्सा विकल्प की तलाश में हैं। सेवा आयुर्वेदिक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से सूरत को न सिर्फ समग्र चिकित्सा सेवा मिलेगी, बल्कि यह पूरे राज्य के लिए एक नवीन मॉडल के रूप में उभरेगा।

Tags: Surat