सूरत एपीएमसी के हमाल श्रमिकों ने दी चेतावनी – मजदूरी नहीं बढ़ी तो करेंगे हड़ताल
पिछले 10 वर्षों से नहीं बढ़ी मजदूरी, इंटक ने 15 दिनों में कार्रवाई की दी चेतावनी
सूरत। शहर की कृषि उपज मंडी (एपीएमसी - सरदार मार्केट) में प्याज और आलू के गाले में काम करने वाले हमाल श्रमिकों ने मजदूरी दर में वृद्धि की मांग को लेकर प्रबंधन को चेतावनी दी है। श्रमिकों की ओर से इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) द्वारा मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 15 दिनों के भीतर मजदूरी बढ़ाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि श्रमिकों को पिछले 10 वर्षों से मजदूरी दर में कोई वृद्धि नहीं मिली है, जबकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में उन्हें प्रति बोरी केवल 3 रुपये मिलते हैं। जबकि हाल ही में बाजार में तौल कांटा करने वालों की दरें 1 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये प्रति बोरी कर दी गई हैं। परंतु हमाल श्रमिकों की मजदूरी दर में कोई वृद्धि नहीं की गई है जो कि बहुत ही अनुचित और अन्यायपूर्ण है।
इंटक अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा और प्रवक्ता शान खान ने कहा कि यह स्थिति अन्यायपूर्ण है और यदि 15 दिनों के भीतर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो सभी श्रमिक हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मजदूर गांधीजी के दिखाए मार्ग पर सत्याग्रह आंदोलन शुरू करेंगे।
इंटक ने मांग की है कि वर्तमान में मजदुरी दर 3 रुपये है जिसमें 4 रुपये की वृद्धि कर इसे बढ़ाकर 7 रुपये प्रति बोरी किया जाए, जिससे श्रमिकों को भी वर्तमान महंगाई में जीवन यापन करने में थोड़ी राहत मिल सके।
अब सबकी नजरें एपीएमसी प्रबंधन पर टिकी हैं, कि वे इस मांग पर क्या रुख अपनाते हैं। यदि समय पर समाधान नहीं निकला, तो एपीएमसी में माल ढुलाई पर असर पड़ सकता है, जिसका सीधा असर व्यापार और आम जनता पर भी पड़ सकता है।